भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने रविवार को उत्तराखंड के चमोली में हुई घटना पर ट्वीट कर दुख जताया
Deeply pained by the loss of life in Uttarakhand. Would like to donate my match fee for the rescue efforts and would urge more people to help out.— Rishabh Pant (@RishabhPant17) February 7, 2021
उत्तराखंड हादसे को लेकर पीएम मोदी चिंतित हैं. उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को हादसे के बाद चौथी बार फोन कर स्थिति की जानकारी ली.
Uttarakhand CM says, "PM Modi just called to review the flood situation in the State... this was his fourth call regarding the matter." pic.twitter.com/RVMSXJVP2N— ANI (@ANI) February 7, 2021
ग्लेशियर फटने की जगह का वैज्ञानिक करेंगे हवाई सर्वे
Scientists with specialised equipment will also be taken to the areas for aerial reconnaissance. We will ensure that maximum bases are available to support the operations: Indian Air Force PRO Wing Commander Indranil Nandi #Uttarakhandflood https://t.co/XdNtjkuXbq— ANI (@ANI) February 7, 2021
उत्तराखंड हादसे पर अमेरिका ने भीदुख जताया है. अमेरिका की तरफ से कहा गया की संकट की घड़ी में हम भारत के साथ हैं.
Our deepest condolences to those affected by the glacier burst and landslide in India. We grieve with the family and friends of the deceased and extend our hopes for a speedy and full recovery for the injured: US State Department pic.twitter.com/A8arEpTZjt— ANI (@ANI) February 7, 2021
बीआरओ की तरफ से जानकारी दी गई कि ग्लेशियर हादसे के बाद बंद हुआ ऋषिकेश-जोशीमठ-माना रोड यातायात के लिए खोला दिया गया है.
The Rishikesh-Joshimath-Mana road which was blocked at Hathipahad due to flash flood in Dhauli Ganga was reopened for traffic by Border Roads Organisation by late afternoon today after road clearance operation. Several BRO teams are in the area for relief operations: BRO pic.twitter.com/pEZ25fR3l8— ANI (@ANI) February 7, 2021
महाराष्ट्र के सोलापुर में सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ आलोचना करने के आरोप में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता के ऊपर काली स्याही डाली.
#WATCH I Maharashtra: Shiv Sena workers allegedly pour black ink on a BJP leader and forced him to wear a saree after the latter criticised Chief Minister Uddhav Thackeray, in Solapur pic.twitter.com/gdtL9gChT1— ANI (@ANI) February 7, 2021
NDRF के IG ने मीडिया के बातचीत में कहा, हादसे में बाद फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है. कुछ को निकाला जा चुका है.
विभिन्न एंजेसियां काम कर रही हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके। जो लोग सुरंग के बाहर फंसे थे उन्हें ITBP द्वारा सुरक्षित निकाला गया है। जो लोग सुरंग के अंदर फंसे हैं उन्हें बचाने का कार्य जारी है: IG NDRF, उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने की घटना पर pic.twitter.com/AQofw2npTg— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2021
कांग्रेस ने अपने सांसदों को राज्यसभा की कल की कार्यवाही के लिए व्हिप जारी किया
Congress issues whip to its Rajya Sabha members asking them to be present in the House tomorrow till the adjournment of the House.— ANI (@ANI) February 7, 2021
अब हम दूसरी सुरंग पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो कि सुरंग नंबर एक है, हमने सीखा है कि लगभग 30 लोग वहां फंसे हुए हैं. हम रात का ऑपरेशन भी करेंगे. हमारी टीमें पहले से ही काम पर हैं और हमें उम्मीद है कि हम उन्हें फिर से बना पाएंगे: विवेक पांडे, ITBP PRO #Uttarakhand
Now we are focusing on second tunnel, that is tunnel number one, we've learnt that around 30 people are trapped there. We will be carrying out night operations also. Our teams are already on the job & we hope that we'll be able to resue them: Vivek Pandey, ITBP PRO #Uttarakhand pic.twitter.com/l9r9trN2T1— ANI (@ANI) February 7, 2021
महाराष्ट्र: मुंबई के लोअर परेल इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में आग लग गई है. घटनास्थल पर पांच फायर टेंडर. अग्निशमन अभियान चल रहा है.
Maharashtra: A fire has broken out at an under-construction building in Lower Parel area of Mumbai. Five fire tenders at the spot. Firefighting operation underway.— ANI (@ANI) February 7, 2021
दुनियाभर में कोरोनो वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. दुनियाभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 10.63 करोड़ हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 22.81 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई हैं. हालांकि दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जारी हैं लेकिन कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. वहीं बात करे तो दुनियाभर में पिछले 24 घंटो में 4 लाख से भी ज्यादा मामले सामने आए है और 10 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं. तो वहीं 7.81 करोड़ लोग इस महामारी से बरी हो चुके हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,713 नए मामले सामने आए और 95 मौतें हुईं. देश में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,08,14,304 करोड़ हो गई है जबकि मरनेवालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 54 हजार हो गई है. वहीं कोरोना के टीकाकरण के बाद देश में कई राज्यों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या घटती नजर आई.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान और केंद्र सरकार के बीच जंग छिड़ी हुई हैं. इस विषय पर हॉलीवुड पॉप स्टार सिंगर रिहाना, क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग समेत कई विदेशी हस्तियों ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किए. जिसमें उन्होंने किसानों और आंदोलन का समर्थन किया. जिसपर बॉलीवुड स्टार्स अजय देवगन, अक्षय कुमार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज ने अपना रिएक्शन देते हुए देशवासियों को एकजुट रहने की अपील की. जिसपर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार नेसचिन तेंदुलकर को सलाह देते हुए कहा, वे किसी अन्य क्षेत्र के बारे में बोलते समय सावधानी बरतें.