08 Feb, 00:08 (IST)

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने रविवार को उत्तराखंड के चमोली में हुई घटना पर ट्वीट कर दुख जताया

07 Feb, 23:48 (IST)

उत्तराखंड हादसे को लेकर पीएम मोदी चिंतित हैं. उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत  को हादसे के बाद चौथी बार फोन कर स्थिति की जानकारी ली.

07 Feb, 23:10 (IST)

ग्लेशियर फटने की जगह का वैज्ञानिक करेंगे हवाई सर्वे

07 Feb, 22:42 (IST)

उत्तराखंड हादसे पर अमेरिका ने भीदुख जताया है. अमेरिका की तरफ से कहा गया की संकट की घड़ी में हम भारत के साथ हैं.

07 Feb, 21:52 (IST)

बीआरओ की तरफ से जानकारी दी गई कि ग्लेशियर हादसे के बाद बंद हुआ ऋषिकेश-जोशीमठ-माना रोड यातायात के लिए खोला दिया गया है.

07 Feb, 21:47 (IST)

महाराष्ट्र के सोलापुर में सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ आलोचना करने के आरोप में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता के ऊपर काली स्याही डाली.

07 Feb, 21:15 (IST)

NDRF के IG ने मीडिया के बातचीत में कहा, हादसे में बाद फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है. कुछ को निकाला जा चुका है.

07 Feb, 20:48 (IST)

कांग्रेस ने अपने सांसदों को राज्यसभा की कल की कार्यवाही के लिए व्हिप जारी किया

07 Feb, 20:46 (IST)

अब हम दूसरी सुरंग पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो कि सुरंग नंबर एक है, हमने सीखा है कि लगभग 30 लोग वहां फंसे हुए हैं. हम रात का ऑपरेशन भी करेंगे. हमारी टीमें पहले से ही काम पर हैं और हमें उम्मीद है कि हम उन्हें फिर से बना पाएंगे: विवेक पांडे, ITBP PRO #Uttarakhand

07 Feb, 19:59 (IST)

महाराष्ट्र: मुंबई के लोअर परेल इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में आग लग गई है. घटनास्थल पर पांच फायर टेंडर. अग्निशमन अभियान चल रहा है.

Load More

दुनियाभर में कोरोनो वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. दुनियाभर में कोरोना  के कुल मामलों की संख्या 10.63  करोड़ हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 22.81 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई हैं. हालांकि दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जारी हैं लेकिन कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. वहीं बात करे तो दुनियाभर में पिछले 24 घंटो में 4 लाख से भी ज्यादा मामले सामने आए है और 10 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं. तो वहीं 7.81 करोड़ लोग इस महामारी से बरी हो चुके हैं.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,713 नए मामले सामने आए और 95 मौतें हुईं. देश में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,08,14,304 करोड़ हो गई है जबकि मरनेवालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 54 हजार हो गई है. वहीं कोरोना के टीकाकरण के  बाद देश में कई राज्यों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या घटती नजर आई.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान और केंद्र सरकार के बीच जंग छिड़ी हुई हैं. इस विषय पर हॉलीवुड पॉप स्टार सिंगर रिहाना, क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग समेत कई विदेशी हस्तियों ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किए. जिसमें उन्होंने किसानों और आंदोलन का समर्थन किया. जिसपर बॉलीवुड स्टार्स अजय देवगन, अक्षय कुमार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज ने अपना रिएक्शन देते हुए देशवासियों को एकजुट रहने की अपील की. जिसपर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार नेसचिन तेंदुलकर को सलाह देते हुए कहा, वे किसी अन्य क्षेत्र के बारे में बोलते समय सावधानी बरतें.