ED कार्यालय के बाहर रॉबर्ट वाड्रा के वकील केटी एस तुलसी ने कहा कि, "किसी भी जांच का पहला सिद्धांत उसे गोपनीय रखना है. लेकिन ईडी यहां जानकारी लीक कर रहा है क्योंकि उन्हें पता है कि उनके पास जांच करने के लिए कुछ नहीं है. वे लोगों का नाम केवल बुरा बनाने के लिए बुला रहे हैं."
7 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: रॉबर्ट वाड्रा के वकील ने ईडी पर जताई नाराजगी, कहा- जांच करने के लिए कुछ नहीं है, केवल लोगों का नाम ख़राब करने के लिए बुलाते हैं
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आज अपना तीसरा बजट पेश करेगी. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले माना जा रहा है कि योगी सरकार इस बार अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश कर सकती है.
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आज अपना तीसरा बजट पेश करेगी. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले माना जा रहा है कि योगी सरकार इस बार अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश कर सकती है. उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल गुरुवार को बजट पेश करेंगे. इस बार का बजट पांच लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में बजट प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद फिर विधानसभा में 11 बजे वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल पेश करेंगे.
वहीं, उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. पिछले साल कॉपी और चीटिंग में बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद इस बार फिर परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इससे पहले भी यूपी सरकार ने प्रदेश में पढ़ाई के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कई कार्य किए हैं. आपको बता दें कि इस योगी सरकार ने कुछ ऐसे अहम कदम उठाए हैं...
1- इस बार उत्तर पुस्तिकाओं में बदलाव होने से बचने के लिए एक नया सॉफ्टवेयर बनाया गया है. जिससे पूरी प्रोसेस पर नजर रखी जाएगी.
2- इस बार फिर योगी सरकार ने समय पर परीक्षाएं और नतीजे जारी करने का फैसला किया है. इस नतीजों का कारण यह है कि 12वीं के बाद पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को कहीं एडमिशन लेने में दिक्कत ना हो. इस बार भी परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जा रहा है और परीक्षा के रिजल्ट भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.
3- योगी सरकार ने नकल पर लगाम लगाने के लिए कई नीतियां बनाई है. पिछले साल भी नकल पर नकल की वजह से 10 लाख परीक्षार्थियों ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी. इस वजह से इस बार भी नकल के डर से कम लोगों ने आवेदन किया है. इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 9 लाख की कमी हुई है.
4- हर बोर्ड परीक्षा में एक विषय थर्ड लैंग्वेज का भी रखा जाता है. हालांकि अब इन भाषाओं में विदेशी भाषाओं को जोड़ने की बात भी सामने आ रही है. इससे यूपी बोर्ड से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी भी अब विदेशी भाषाओं की पढ़ाई कर सकेंगे.
5- योगी सरकार का कहना है कि इस बार यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्र नजदीक होंगे ताकि विद्यार्थियों को दिक्कत ना हो. इसलिए अब सरकार की नई नीति के अनुसार उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र 20 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं होगा.
6- यूपी बोर्ड ने शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए एनसीईआरटी कोर्स लागू करने की योजना भी बनाई है.