Coronavirus: महाराष्ट्र में आज कोरोना के 778 नए मामले आए सामने, 14 लोगों की मौत
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में इस महामारी का सबसे ज्यादा असर कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में अबतक इस वायरस से 269 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राज्य में अब भी इस महामारी से ग्रसित लोगों की संख्या 6,427 है, जो कि भारत में किसी राज्य में सबसे अधिक है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में इस महामारी का सबसे ज्यादा असर कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में अबतक इस वायरस से 269 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राज्य में अब भी इस महामारी से ग्रसित लोगों की संख्या 6,427 है, जो कि भारत में किसी राज्य में सबसे अधिक है. वहीं ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार प्रदेश में गुरूवार यानि आज इस महामारी के 778 नए मामले सामने आए हैं, इसके अलावा 14 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र के लिए राहतभरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 840 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
वहीं बात करें देश के बारे में तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,229 नए मामले सामने आए हैं और 34 मौतें हुई हैं. इन नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 21,700 हो गई है. इसमें 16689 सक्रिय मामले हैं, और 4325 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. बता दें कि देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 686 हो गई है.
यह भी पढ़ें- भारत में 3 मई तक चरम पर पहुंचेगा कोरोना वायरस का प्रकोप, इसके बाद मिलेगी राहत?
इसके अलावा दुनिया भर में इस वायरस की चपेट में अबतक 26 लाख 1 हजार 7 सौ 74 लोग आ चुके हैं. वहीं इस जानलेवा वायरस की वजह से एक लाख 83 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.