कोरोना का प्रकोप: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 778 केस, कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6427 हुई
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में सबसे अधिक है. लगातार राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या ने सरकार के माथे पर बल ला दिया है. कोरोना वायरस के कारण राज्य में मरीजों की संख्या सुबह 10 बजे तक 778 और COVID19 मामले सामने आए हैं, 14 और मौतें हुईं. राज्य अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6427 और कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 283 है. वहीं नागपुर में कोरोना वायरस के दो मरीजों के मिलने के बाद कुल संख्या 100 हो गई है. इसके साथ पुणे में दो लोग कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत से आंकड़ा 63 तक पहुंच गया है. कोरोना वायरस का सबसे अधिक मुंबई में नजर आ रहा है. वहीं मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस से मरीजों का मिलना एक चिंता का विषय बना हुआ है.
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में सबसे अधिक है. लगातार राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या ने सरकार के माथे पर बल ला दिया है. कोरोना वायरस के कारण राज्य में मरीजों की संख्या सुबह 10 बजे तक 778 और COVID19 मामले सामने आए हैं, 14 और मौतें हुईं. राज्य अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6427 और कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 283 है. वहीं नागपुर में कोरोना वायरस के दो मरीजों के मिलने के बाद कुल संख्या 100 हो गई है. इसके साथ पुणे में दो लोग कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत से आंकड़ा 63 तक पहुंच गया है. कोरोना वायरस का सबसे अधिक मुंबई में नजर आ रहा है. वहीं मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस से मरीजों का मिलना एक चिंता का विषय बना हुआ है.
बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता कोविड-19 रोगियों की मृत्यु दर में कमी लाना है. सीएम उद्धव ठाकरे ने, राज्य में कोरोना वायरस हॉटस्पाट मुंबई और पुणे के दौरे पर आईं केन्द्र की दो टीमों के सदस्यों से साथ, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये से बात भी की. वहीं उद्धव ठाकरे की सरकार और एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड (NCP Leader Jitendra Avhad) जो कोरोना से संक्रमित पुलिस वाले के संपर्क में आए थे वे अस्पताल में भर्ती हो गए हैं.
अन्य राज्यों के आंकड़ो पर एक नजर
अन्य राज्यों की आंकड़ो पर नजर डालें तो कुछ इस तरह से है. बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 153 पहुंच गई है. 2376 लोग राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित हैं. इसके अलावा बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 153 पहुंच गई है. गुजरात में भी कोरोना तेजी से बढ़ा है. अब तक 2624 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. जबकि रियाणा में यह मामला 272 तक पहुंचा है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में आंकड़ा 427, कर्नाटक में 445, मध्य प्रदेश में 1699 और तमिलनाडु में 1683 लोग इस वायरस से पीड़ित हैं.