जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में आज 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन हुआ.
73rd Independence Day 2019 Live News Updates in Hindi: देशभर में मनाया जा रहा स्वतंत्रता दिवस, कश्मीर से लेकर देश के अन्य हिस्सों में ऐसे मना आजादी का जश्न
यहां पढ़ें देश की आजादी के जश्न के लाइव न्यूज अपडेट्स.
भारत इस वर्ष आजादी की 73वीं वर्षगांठ (73rd Independence Day) मना रहा है. पूरा देश स्वतंत्रता के रंग में रंगा दिख रहा है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर तरफ तिरंगे की ही छटा बिखरी हुई है. 1947 में आजादी के बाद से लेकर इन 72 सालों में देश ने ऐतिहासिक और गौरवशाली पलों को देखा है. धरती से लेकर चांद तक भारत ने हर जगह इतिहास रचा है. आज का भारत उन्ही शहीदों के त्याग के बल पर बना है जिन्होंने आजादी की कीमत अपने खून से चुकाई. आजादी एक कठिन राह से गुजरकर और बहुत-सी कुर्बानियां देकर हासिल हुई है. देश की स्वतंत्रता इन्ही शहीदों के पराक्रम का परिणाम है और स्वतंत्रता दिवस इन शहीदों को नमन करने का दिन जिनकी कुर्बानियां देश हमेशा याद रखेगा और हमेशा देशवासियों को प्रेरणा देगा.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को लगातार छठी बार लाल किले से भाषण देंगे. प्रचंड जनादेश के बाद सत्ता में वापसी के बाद उनका लाल किले से यह पहला भाषण होगा. पीएम मोदी का भाषण इस बार पहले से कई अधिक खास होगा. जम्मू-कश्मीर पर किए ऐतिहासिक निर्णय के बाद पीएम लाल किले से नए भारत का बुलंद नारा दुनिया तक पहुंचाएंगे. पीएम अपने भाषण के दौरान भारत के ऐतिहासिक चंद्रयान -2 पर इसरो की उपलब्धियों को भी देश के सामने रखेंगे.