Himanchal Pradesh on Alert: हिमाचल प्रदेश में 72 सड़कों को किया गया बंद, मौसम कार्यालय का दो सितंबर को भी भारी वर्षा का अनुमान
Himachal Rains | PTI (Representative Image)

Himanchal Pradesh on Alert: हिमाचल प्रदेश में वर्षा के बाद 72 सड़कों को बंद कर दिया गया है और स्थानीय मौसम कार्यालय ने दो सितंबर को भी छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. राज्य आपात अभियान केंद्र के मुताबिक जिन 72 सड़कों को बंद किया गया है उनमें 35 शिमला में, 15 मंडी में, नौ कुल्लू में तथा एक-एक उना, सिरमौर तथा लाहौल एवं स्पीति जिलों में हैं. उसके अनुसार राज्य में वर्षा के कारण 10 विद्युत एवं 32 जलापूर्ति योजनाएं भी बाधित हुई हैं. यह भी पढ़ें: Ganga River Pollution: गंगा नदी के प्रदूषण को कम करने के लिए 5 परियोजनाओं को मिली मंजूरी

केंद्र के मुताबिक 27 जून को मानसून के आगमन से अबतक राज्य में वर्षा जनित घटनाओं में 150 लोगों की मौत हो गयी है. राज्य को वर्षा के चलते 1265 करोड़ रुपये की नुकसान हुआ है. राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम से रूक-रूक कर वर्षा हो रही है. सुंदरनगर में 44.8 मिलीमीटर (मिमी), शिलारू में 43.1 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 20.4 मिमी, मनाली में 17 मिमी, शिमला में 15.1 मिमी, स्लेपर में 11.3 मिमी और डलहौजी में 11 मिमी बारिश हुई. स्थानीय मौसम कार्यालय ने दो सितंबर को राज्य में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का 'येलो' अलर्ट जारी किया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)