बारिश के लिए भगवान इंद्र देव को मानाने के लिए 7 साल की बच्ची तपस्या करने बैठी
7 साल की बच्ची ने इंद्र देव को मनाने के लिए की तपस्या (Photo Credits : Pixabay and Ians)

लखनऊ. एक तरफ जहां महाराष्ट्र और गुजरात में तेज बारिश ने कहर बरपा रखा है. वहीं उत्तर प्रदेश में तपती दोपहरी, चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं से मानव जीवन इन दिनों अस्त-व्यस्त कर दिया है. आलम ऐसा है कि दिन में घर से बाहर निकलना अब दूभर हो गया है. वहीं बरसात की आस में इंतजार कर रहे लोग अब भगवान को मनाने में जुट गए हैं. एक ऐसा ही चौकानें वाली खबर यूपी से सामने आ रहा है.

वैसे इस कलयुग में लोग विज्ञान पर ज्यादा भरोसा रखते हैं. लेकिन गर्मी से राहत और अच्छी बारिश को लेकर गांव रूहेरी में एक 7 साल की बच्ची तपस्या करने बैठ गई है. दरअसल 7 साल की कृष्णा अचानक खेत में जाकर इंद्र भगवान को मनाने के लिए तप करने बैठ गई. पहले तो घर वालों ने कृष्णा को मानाने की कोशिश तो की लेकिन उसने किसी की न सुनी. वहीं जैसे लोगों को में यह बात फैली तो कुछ लोग 7 साल की कृष्णा के पास बैठकर भजन-कीर्तन करने लगे.

वहीं अब गांव के लोगों ने तप कर रही बालिका के निकट अन्न-धन एकत्र करना भी शुरू कर दिया है, ताकि इंद्र भगवान के प्रसन्न होने के बाद इस धन से भंडारा प्रसाद वितरण किया जा सके. वहीं इस बारे में प्रशासन को अब तक कोई भनक नहीं लगी है. लेकिन जानकारी होने पर बच्ची को तपस्या से उठा सकते हैं. (एजेंसी इनपुट )