UP: बिजनौर में पानी पीने के गए 7 बंदरों की करंट लगने से मौत, जांच जारी

बिजनौर जिले (Bijnor district) में एक नलकूप से पानी पीते समय करंट वाले सबमर्सिबल पाइप (Submersible pipe) के संपर्क में आने से 7 बंदरों की मौत हो गई.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बिजनौर (उप्र), 16 दिसंबर : बिजनौर जिले (Bijnor district) में एक नलकूप से पानी पीते समय करंट वाले सबमर्सिबल पाइप (Submersible pipe) के संपर्क में आने से 7 बंदरों की मौत हो गई. बिजनौर के बघवारा गांव के एक सरकारी स्कूल में सोमवार शाम को उस समय यह घटना हुई जब बिजली का पंप चालू था. माना जा रहा है कि पंप में खराबी के कारण पाइप बिजली वाले तार के संपर्क में आ गया था, जिससे बंदरों को करंट लग गया. ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को दुर्घटना की सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में वन विभाग की टीम ने भी उस जगह का निरीक्षण किया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में हत्‍या के आरोप में पुलिस ने सास-बहू को गिरफ्तार किया

बिजनौर के प्रभागीय वनाधिकारी एम. सेम्मरन ने कहा, "बंदरों का एक झुंड नलकूप पर पानी पीने के दौरान एक करंट वाले पाइप के संपर्क में आ गया था. एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में एक-एक कर सभी 7 की मौत हो गई. मामले की जांच चल रही है."

Share Now

\