कोरोना के छत्तीसगढ़ में एक दिन में सबसे अधिक 2,100 नए मरीज पाए गए. इसके साथ ही 24 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं 24 की मौत हुई है. जबकि 711 लोग इस महामारी से अज ठीक हुए है.
कोरोना के छत्तीसगढ़ में एक दिन में सबसे अधिक 2,100 नए मरीज पाए गए, 24 की मौत: 6 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कोरोना वायरस महामारी थमनें का नाम नहीं ले रही है. अमेरिका और ब्राजील कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इन दोनों देशों में 1.05 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और तीन लाख 18 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. दुनियाभर में अबतक 2 करोड़ 70 लाख 43 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 8 लाख 82 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो वहीं 1 करोड़ 91 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. पूरी दुनिया में 70 लाख एक्टिव केस हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल के साथ पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर तेज़ बारिश हो सकती है. उत्तर भारत में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के भी कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार में छिटपुट वर्षा शुरू होने की संभावना है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
रेलवे ने 12 सितंबर से 40 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का एलान किया है. इन ट्रेनों का नोटिफिकेशन आज देर शाम तक हो जाएगा. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और पहले सीईओ विनोद कुमार यादव ने बताया कि इन 80 स्पेशल ट्रेनों को 12 सितंबर से चलाने के लिए 10 सितंबर से इनका रिज़र्वेशन शुरू कर दिया जाएगा.
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था और शनिवार को दोनों को 4 दिन की एनसीबी की हिरासत में भेजा गया. वहीं आज रिया को NCB के सामने पेश होना है. वहीं सीबीआई और ईडी भी इस केस की जांच में जुटी है. सुशांत के करीबियों से पूछताछ की जा रही है.