झारखंड में कोरोना के पिछले 24 घंटे के भीतर 194 नए मामले सामने आए हैं. 165 लोग ठीक हुए हैं. कोविड-19 से संक्रमितों की कुल संख्या 1,16,034 पहुंच गई है. जिसमें से 1 लाख 13 हजार 545 लोग रिकवर हुए हैं.
झारखंड में कोरोना के 194 नए मामले आए सामने, कुल संख्या 1,16,034 पहुंची: 6 जनवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश में कड़ाके की ठंड के बीच शीतलहर चल रही है, कोहरे के कारण कई जगहों की दृश्यता कम हो गयी है. जम्मू कश्मीर के 9 जिलों में बर्फ के तूफान का अलर्ट जारी किया है और लोगों को घरों से नहीं निकलने की सलाह दी है. इसके अलावा लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड में भी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित होगा. उत्तर भारत को देखें तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों, उत्तरी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान दिया गया है. मौसम विभाग ने पहले ही 7 जनवरी तक के लिए पूर्वानुमान दे दिया है कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और इसके बाद आने वाले दिनों में ठंड का असर बढ़ सकता है.
वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान पूरी दुनिया में 6 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 8 करोड़ 68 लाख के पार पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के दौरान 6.67 लाख नए मामले आने के साथ ही 13 हजार से ज्यादा लोग कोरोना के कारण मौत की नींद सो गए हैं.अबतक कोरोना वायरस के कारण कुल 18 लाख 74 हजार 314 संक्रमित मरीज जिंदगी की जंग हार चुके हैं. फिलहाल कोरोना से इलाज के लिए यहां वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
मुंबई में सब्जी ट्रांसपोर्टेशन की आड़ में गांजा लाया जाता है और उसे मुंबई और आसपास के इलाकों में बेचा जाता है. इस सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक्स सेल की बांद्रा यूनिट ने 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया और 106 किलो गांजा ज़ब्त किया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश पर मंत्रियों के साथ बैठक की.