झारखंड में कोरोना के पिछले 24 घंटे के भीतर 194 नए मामले सामने आए हैं. 165 लोग ठीक हुए हैं. कोविड-19 से संक्रमितों की कुल संख्या 1,16,034 पहुंच गई है. जिसमें से 1 लाख 13 हजार 545 लोग रिकवर हुए हैं.
Jharkhand reported 194 new #COVID19 cases & 165 recoveries & 2 deaths today.
The total number of cases now stands at 1,16,034 including 1,13,545 recoveries, 1040 deaths, and 1449 active cases: State Health Department pic.twitter.com/OQF8JdhF73— ANI (@ANI) January 6, 2021
कर्नाटक: उडुपी में रेडियो स्टेशन के पास एक होटल में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां, रिपोर्ट के मुताबिक आग बिजली के गिरने से लगी है.
Karnataka: Fire breaks out at a hotel near Radio station in Udupi due to lightning strike. More details awaited. pic.twitter.com/NTlVQbATGw— ANI (@ANI) January 6, 2021
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 105 नए मामले सामने आए हैं, 259 लोग ठीक हुए और 2 लोगों की मृत्यु हुई.
कुल मामले 56,015 हो गए हैं. जबकि संक्रमण से 53,747 लोग ठीक हुए हैं. राज्य में 940 लोगों की मौत हुई है. सूबे में सक्रिय मामले 1,281 हैं.
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 105 नए मामले सामने आए हैं, 259 लोग ठीक हुए और 2 लोगों की मृत्यु हुई।
कुल मामले: 56,015
संक्रमण से ठीक हुए लोग: 53,747
मृत्यु: 940
सक्रिय मामले: 1,281 pic.twitter.com/SfNzw1hMA4— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2021
महाराष्ट्र में अब घर खरीदना होगा आसान, उद्धव ठाकरे की सरकार ने घटाया 50 फीसदी प्रीमियम, उद्धव ठाकरे की सरकार के इस फैसले से लोगों को घर खरीदने में चुकानी पड़ेगी कम कमीत
Maharashtra Government today approved the proposal to reduce real estate premiums by 50% for on-going and new projects upto December 31, 2021— ANI (@ANI) January 6, 2021
भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने कहक कि पश्चिम बंगाल में यह पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी. अगर मैं टीएमसी सदस्यों के नामों का खुलासा करता हूं जो भाजपा में शामिल होने के इच्छुक हैं, तो पुलिस उन्हें आज रात गिरफ्तार करेगी.
This party (Trinamool Congress) will collapse like a house of cards. It will face constitutional crisis in January. If I disclose names of TMC members who are willing to join BJP, Police will arrest them tonight: BJP MP Arjun Singh. #WestBengal pic.twitter.com/YWXROhEJKC— ANI (@ANI) January 6, 2021
एक अभियुक्त पर बलात्कार का आरोप लगाया गया है। अभियोग पंजीकृत किया गया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है। शीघ्र ही अभियुक्त की गिरफ़्तारी की जाएगी: श्रीश चंद्र, एसपी मथुरा (ग्रामीण)
एक अभियुक्त पर बलात्कार का आरोप लगाया गया है। अभियोग पंजीकृत किया गया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है। शीघ्र ही अभियुक्त की गिरफ़्तारी की जाएगी: श्रीश चंद्र, एसपी मथुरा (ग्रामीण) #UttarPradesh pic.twitter.com/vgZhSdmi5w— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2021
No extension of night curfew in the city: Mumbai Police. #Maharashtra— ANI (@ANI) January 6, 2021
कल हम ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. पहले हम 9 बजे डासना से अलीगढ़ वाले रुट तक जाएंगे दूसरा जत्था नोएडा से पलवल तक जाएगा. सरकार को सांकेतिक संदेश दे रहे हैं कि हमारी बात सुनी जाए. हमने प्रशासन को अपने रुट के बारे में बता दिया है: राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता
कल हम ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। पहले हम 9 बजे डासना से अलीगढ़ वाले रुट तक जाएंगे दूसरा जत्था नोएडा से पलवल तक जाएगा। सरकार को सांकेतिक संदेश दे रहे हैं कि हमारी बात सुनी जाए। हमने प्रशासन को अपने रुट के बारे में बता दिया है: राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता pic.twitter.com/cnGXSnm0Z8— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की: भारत के गृह मंत्री का कार्यालय
Chief Minister of Uttar Pradesh Yogi Adityanath called on Union Home Minister Amit Shah: Office of the Home Minister of India pic.twitter.com/CeK5L3Z8zQ— ANI (@ANI) January 6, 2021
रिपोर्टेड बर्ड फ्लू के मामलों के मद्देनजर आगर में चिकन की बिक्री प्रतिबंधित है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी: आगर नगर निगम. मध्य प्रदेश
Sale of chicken is prohibited in Agar in the wake of reported bird flu cases. Legal action will be taken against those found violating: Agar Municipal Corporation. #MadhyaPradesh— ANI (@ANI) January 6, 2021
देश में कड़ाके की ठंड के बीच शीतलहर चल रही है, कोहरे के कारण कई जगहों की दृश्यता कम हो गयी है. जम्मू कश्मीर के 9 जिलों में बर्फ के तूफान का अलर्ट जारी किया है और लोगों को घरों से नहीं निकलने की सलाह दी है. इसके अलावा लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड में भी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित होगा. उत्तर भारत को देखें तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों, उत्तरी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान दिया गया है. मौसम विभाग ने पहले ही 7 जनवरी तक के लिए पूर्वानुमान दे दिया है कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और इसके बाद आने वाले दिनों में ठंड का असर बढ़ सकता है.
वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान पूरी दुनिया में 6 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 8 करोड़ 68 लाख के पार पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के दौरान 6.67 लाख नए मामले आने के साथ ही 13 हजार से ज्यादा लोग कोरोना के कारण मौत की नींद सो गए हैं.अबतक कोरोना वायरस के कारण कुल 18 लाख 74 हजार 314 संक्रमित मरीज जिंदगी की जंग हार चुके हैं. फिलहाल कोरोना से इलाज के लिए यहां वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
मुंबई में सब्जी ट्रांसपोर्टेशन की आड़ में गांजा लाया जाता है और उसे मुंबई और आसपास के इलाकों में बेचा जाता है. इस सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक्स सेल की बांद्रा यूनिट ने 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया और 106 किलो गांजा ज़ब्त किया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश पर मंत्रियों के साथ बैठक की.