6 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला, कहा- ममता बनर्जी अपने कर्मों के परिणाम से नहीं बच सकतीं

लोकसभा चुनाव अब करीब आ रहा है. ऐसे में पोलिटिकल पार्टियों ने रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र पर काम करना शुरू कर दिया है और इसके लिए वह आम लोगों की सलाह ले रहे हैं.

06 Feb, 21:02 (IST)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) को राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के प्रवेश पर पाबंदी लगाने के प्रयास पर चेतावनी दी और कहा कि वह अपने कर्मो के परिणाम से नहीं बच सकतीं. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि बेचैन ममता दी भाजपा नेताओं को पश्चिम बंगाल पहुंचने से रोकने का हरसंभव प्रयास कर रहीं हैं. शाह ने कहा, "लेकिन, वह नहीं जानती हैं कि हम भाजपा कार्यकर्ता हैं और हम तबतक आराम नहीं करेंगे जबतक पश्चिम बंगाल में कमल 42 में से 23 सीटों पर न खिल जाए."

06 Feb, 20:42 (IST)

देहरादून: केंद्र सरकार से गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने वाले कानून को उत्तराखंड (Uttarakhand Government) सरकार ने भी मंजूरी दे दिया है. इस बिल को मोदी सरकार ने गरीब परिवार को नौकरियों और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए लागू किया था. जिस बिल को लागू करने को लेकर सबसे पहले लोकसभा और राज्यसभा में पारित किया गया. इसके बाद इसको आखरी मंजूरी के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेजा गया. जिसे राष्ट्रपति की तरफ से आखरी मंजूरी मिलने के बाद लागू किया गया.

06 Feb, 18:31 (IST)

नई दिल्ली: प्रियंका गांधी रॉबर्ट (Priyanka Gandhi Vadra) को कांग्रेस पार्टी का महासचिव बनाए जाने के बाद वे बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarter) पहुंची. जहां पर उन्होंने अपना कार्यभार संभाला. महासचिव (General Secretary) बनाए जाने के बाद पहली बार कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने पर वहां पर जमा समर्थकों ने उनके स्वागत में जोरदार नारे लगाए. कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने से पहले वह अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ ईडी के दफ्तर पहुंचीं. जिन्हें वहां पर छोड़ने के बाद कांग्रेस मुख्यालय पहुंची.

06 Feb, 16:35 (IST)

संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में पेश हुए.

06 Feb, 16:01 (IST)

India vs New Zealand 1st T20 2019: न्यूजीलैंड ने बुधवार को वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 80 रनों से हरा दिया. यह भारत की टी-20 में रनों के लिहाज से अभी तक की सबसे बड़ी हार है. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

06 Feb, 15:32 (IST)

अलीगढ़: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जनता को किया संबोधित, कहा- बीजेपी का रुख स्पष्ट है कि अयोध्या में राम मंदिर उसी स्थान पर बनाया जाएगा. सपा, बसपा और कांग्रेस को अपना एजेंडा साफ करना चाहिए कि वे राम मंदिर का निर्माण चाहते हैं या नहीं.

06 Feb, 15:11 (IST)

विशेष सीबीआई अदालत ने ईडी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कॉर्पोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को प्रक्रियात्मक प्रोटोकॉल के अनुसार समायोजित किया जाए. वह अपने स्वास्थ्य के मुद्दों के कारण तुगलक रोड पुलिस स्टेशन के बजाय ईडी कार्यालय में सोने के लिए दिशा-निर्देश मांगने के लिए अदालत गए थे. 

06 Feb, 14:45 (IST)

महबूबा मुफ्ती की टिप्पणी पर जितेंद्र सिंह बोले, मानवाधिकारों की निंदात्मक निंदा ... इन नेताओं को अगर कोई आतंकवादी मुठभेड़ में मारा जाता है, तो वे अपनी सहानुभूति व्यक्त करने के लिए तत्पर हैं. लेकिन ड्यूटी पर कॉल करने वाले एक सुरक्षाकर्मी को सहानुभूति का एक भी शब्द नहीं मिलता है. लेकिन कश्मीर के लोग अब इस दोहरेपन को देखने लगे हैं. चूंकि चुनाव यहां हैं, वे एक निश्चित निर्वाचन क्षेत्र को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह काम करने वाला नहीं है क्योंकि पिछले चुनाव के गुर इस चुनाव में काम नहीं करेंगे.

06 Feb, 13:09 (IST)

जम्मू-कश्मीर: लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों, जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) 15 कॉर्प्स पदनाम ने आज बडगाम जिले के सेना सद्भावना हाई स्कूल हंजीक, शरीफाबाद के छात्रों के लिए स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन किया.

06 Feb, 12:09 (IST)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जा रहा है. टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड का भारत पर पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों की अगर बात की जाए तो भारत और न्यूजीलैंड ने 2007 से अभी तक कुल नौ टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ दो मैच में ही भारत को जीत मिली है और यह दोनों मैच उसने अपने घर में ही जीते हैं. भारत ने जीता टॉस कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.

Read more


लोकसभा चुनाव अब करीब आ रहा है. ऐसे में पोलिटिकल पार्टियों ने रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र पर काम करना शुरू कर दिया है और इसके लिए वह आम लोगों की सलाह ले रहे हैं. इसके लिए बीजेपी की ओर से 'भारत के मन की बात, मोदी के साथ' कैंपेन लॉन्च किया है. अब इसके जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपना ब्रह्मास्त्र चल दिया है.

मंगलवार को राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह दिल्ली में कॉलेज के कुछ बच्चों के साथ बात कर रहे हैं. खास बात ये रही कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ #ApniBaatRahulKeSath का प्रयोग किया.

वहीं, आज भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे टी-20 सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच आज दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा. दोनों के बीच टॉस 12.00 बजे किया जाएगा. दर्शक यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जायेगा. T-20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar, Jio TV and Airtel TV. और साथ ही https://hindi.latestly.com/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.

टीमें-

भारत:- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एम एस धोनी, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, शुभमान गिल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड:- केन विलियमसन (कप्तान), डग ब्रेसवेल, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्यूसन, स्कॉट कुगेलिन, कॉलिन मुनरो, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम सेइफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रोस टेलर, ब्लेयर टिकनर, जेम्स नीशाम.

आपको बता दें कि, आज वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, "अब कांग्रेस के लिए दुनिया को यह दिखाने का समय है कि अमेरिका में अवैध आव्रजन को समाप्त करने, निर्दयी कोयोट, कार्टेल, ड्रग डीलर और मानव तस्करों को व्यापार से बाहर करने के लिए प्रतिबद्ध है."

Share Now

\