61 Migrants Drown off Libyan Coast: लीबिया के तट पर महिलाएं, बच्चे समेत 61 प्रवासी डूबे

इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने कहा है कि यूरोप पहुंचने की कोशिश में राजधानी त्रिपोली से लगभग 120 किलोमीटर पश्चिम में लीबिया के शहर जुवारा के तट पर 61 प्रवासी समुद्र में डूब गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

त्रिपोली, 17 दिसंबर : इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने कहा है कि यूरोप पहुंचने की कोशिश में राजधानी त्रिपोली से लगभग 120 किलोमीटर पश्चिम में लीबिया के शहर जुवारा के तट पर 61 प्रवासी समुद्र में डूब गए.

आईओएम लीबिया ने शनिवार देर रात एक्स पर पोस्ट किया कि लीबिया के पास एक दुखद जहाज दुर्घटना के बाद महिलाओं और बच्चों सहित 61 प्रवासी डूब गए. जीवित बचे लोगों के अनुसार, लगभग 86 लोगों के साथ नाव जवारा से लीबिया के तटों से रवाना हुई. यह भी पढ़ें : Severe Storm Strikes Argentina: अर्जेंटीना में भीषण बिजली तूफान का कहर, 13 लोगों की मौत

आईओएम ने कहा, "केंद्रीय भूमध्य सागर दुनिया के सबसे खतरनाक प्रवास मार्गों में से एक बना हुआ है." आईओएम के अनुसार, इस साल अब तक कुल 15,383 अवैध प्रवासियों को बचाया गया और लीबिया लौटा दिया गया.

Share Now

\