COVID-19: पटियाला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के 60 छात्र कोरोना पॉजिटिव, हॉस्टल को खाली करने का आदेश
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच स्कूल और कॉलेज में भी कोरोना के सामने सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में पंजाब के पटियाला की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में 60 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच स्कूल और कॉलेज में भी कोरोना के सामने सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में पंजाब के पटियाला की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में 60 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. COVID Vaccine: 12 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए उपलब्ध होगी Covovax वैक्सीन- अदार पूनावाला ने किया साफ.
जो स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनमें हल्के लक्षण हैं, जिसके के बाद उन्हें अलग ब्लॉक में आइसोलेट कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने स्टूडेंट्स को 10 मई तक हॉस्टल को खाली करने के लिए कहा है.
20 छात्र मंगलवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जबकि 40 छात्र बुधवार को पॉजिटिव पाए गए. एक रिपोर्ट के अनुसार, यूनिवर्सिटी में कोरोना के मामले बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि कई छात्र फेयरवेल पार्टी में शामिल हुए थे. यह पार्टी यूनिवर्सिटी के कैंपस में ही हुई थी.
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने फिलहाल के लिए ऑफलाइन टर्म-एंड परीक्षाओं को स्थगित करने का भी फैसला किया है. अधिकारियों ने कहा कि स्थिति का जायजा लेने के बाद तारीख की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि संशोधित कार्यक्रम को उचित समय पर लागू किया जाएगा, इसके अलावा शिक्षण के ऑनलाइन मोड में फिर से शिफ्ट किया जाएगा.
पटियाला की डिप्टी साक्षी साहनी ने कहा: “RGNLU में कोविद के मामलों की समीक्षा की. शिविरों में पिछले तीन दिनों से स्वास्थ्य टीमें तैनात हैं. स्थिति की निगरानी की जा रही है. यूनिवर्सिटी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और 100 फीसदी परीक्षण पूरा करने का निर्देश भी दिया गया है.