UP: अमेठी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बोलेरो की टक्कर में पिता-पुत्र समेत 6 लोगों की मौत
अमेठी में बीती रात एक जीप और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में पिता-पुत्र समेत 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 लोग घायल हो गए.
उत्तर प्रदेश: अमेठी जिले में रविवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज सागर के पास बीती रात एक जीप और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में पिता-पुत्र समेत 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 लोग घायल हो गए. घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के वक्त लोग एक शादी से लौट रहे थे. अमेठी के एसपी दिनेश सिंह ने कहा कि घटना की जांच जारी है. Storm in Assam: असम में तूफान के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई
रविवार की रात करीब 12.15 बजे बारात से लौट रही बोलेरो सड़क हादसे का शिकार हो गई. रायबरेली जिले के नसीराबाद इलाके में गई बारात से लौट रही बोलेरो में कुछ बच्चे भी सवार थे. गौरीगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज में बोलेरो सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डाक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया.
दुर्घटना में अनिल के अलावा बोलेरो में सवार कल्लू (56) व उनका पुत्र कृष्ण कुमार (32) निवासी गुडूर थाना मुंशीगंज के अलावा गौरीगंज थाना क्षेत्र के पचेहरी निवासी मुकेश (13) व अनुज (08) तथा नेवरिया थाना क्षेत्र मुंशीगंज के लवकुश (22) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायलों का इलाज जारी है. सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल चारों लोगों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है.