नई दिल्ली: अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद (Ayodhya Ram Janmbhumi- Babri Masjid dispute) मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अहम सुनवाई होने वाली है. इस दौरान कोर्ट अयोध्या विवाद (Ayodhya Dispute) का हल बातचीत के जरिए निकालने के लिए मध्यस्थ (Mediator) की नियुक्ति कर सकता है. दरअसल, कोर्ट ने पिछले हफ्ते ही इसके संकेत दिए थे. उस दौरान कोर्ट ने कहा था कि मुख्य मामले की अगली सुनवाई में करीब 8 हफ्ते का वक्त है. ऐसे में बेहतर होगा कि इस समय का इस्तेमाल सभी पक्ष बातचीत के जरिए किसी हल तक पहुंचने के लिए करें.
5 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: अयोध्या विवाद: सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को अहम सुनवाई, इस मामले में न्यायालय नियुक्त कर सकता है मध्यस्थ
5 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद भी आतंकी बाज नहीं आ रहे हैं. आतंकियों की तरफ से लगातार नापाक हरकतें जारी हैं. सुरक्षाबल लगातार आतंकियों को जहन्नुम पहुंचा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के त्राल में सोमवार शाम से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर कर दिया है. सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस को त्राल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आतंकियों को घेर लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुरक्षाबल आतंकियों से लगातार लोहा ले रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक त्राल के मीर मोहल्ला में 2 से 3 आतंकी छिपे हैं, जिनमें से एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. बता दें कि भारतीय सेना को पाकिस्तान की ओर से फायरिंग का सामना करना पड़ रहा है. पुंछ के केरण और कस्बा में पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया है.