5 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: अयोध्या विवाद: सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को अहम सुनवाई, इस मामले में न्यायालय नियुक्त कर सकता है मध्यस्थ

5 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

06 Mar, 00:02 (IST)

नई दिल्ली: अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद (Ayodhya Ram Janmbhumi- Babri Masjid dispute) मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अहम सुनवाई होने वाली है. इस दौरान कोर्ट अयोध्या विवाद (Ayodhya Dispute) का हल बातचीत के जरिए निकालने के लिए मध्यस्थ (Mediator) की नियुक्ति कर सकता है. दरअसल, कोर्ट ने पिछले हफ्ते ही इसके संकेत दिए थे. उस दौरान कोर्ट ने कहा था कि मुख्य मामले की अगली सुनवाई में करीब 8 हफ्ते का वक्त है. ऐसे में बेहतर होगा कि इस समय का इस्तेमाल सभी पक्ष बातचीत के जरिए किसी हल तक पहुंचने के लिए करें.

05 Mar, 23:22 (IST)

इस्लामाबाद: आतंकवादियों (Terrorists) और आंतकवाद (Terrorism) को शह देने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) को आखिरकार भारत सैन्य और चौतरफा कूटनीतिक दबाव के आगे झुकना ही पड़ा. यही वजह है कि दुनिया की नजरों में अपनी बची-खुची साख को बचाने के लिए आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कदम उठाना ही पड़ा. चौतरफा दबाव के चलते पाकिस्तान की इमरान सरकार ने मंगलवार को जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) के दो भाई समेत 44 आतंकवादियों को हिरासत में लिया. इमरान सरकार ने इस कार्रवाई के कुछ ही घंटे के भीतर आतंकी हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के जमात-उद-दावा (Jama'at-ud-Da'wah) और फलाह-ए-इंसानियत (Falah-e-Insaniat) फाउंडेशन पर भी बैन लगा दिया है.

05 Mar, 22:19 (IST)

India vs Australia 2nd ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को शानदार शतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' (Man of the match) का अवार्ड दिया गया है. जी हां आपको बता दें की आज विराट कोहली ने अपने वनडे क्रिकेट कैरियर का 40वां शानदार शतक लगाया. एक तरफ जहां दूसरे बल्लेबाज अपना विकेट गवां रहे थे वहीं दूसरे छोर पर कप्तान विराट कोहली ने जमकर खेलते हुए शानदार शतक लगाया. बता दें कि कोहली ने अपने 116 रनों की पारी के दौरान 120 गेदों का सामना किया और 10 चौके लगाए.

05 Mar, 22:18 (IST)

India vs Australia 2nd ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में मेहमान टीम को 8 रनों से हराते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम द्वारा दिए गए 251 रनों के लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में ऑल आउट हो गई. मेहमान टीम के लिए कप्तान एरॉन फिंच ने 37, उस्मान ख्वाजा ने 38, शॉन मार्श ने 16, पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 48, ग्लैन मैक्सेवल ने 4, मार्कस स्टोइनिस ने 52, एलैक्स कैरी ने 22, नाथन कल्टर नाइल ने 4, पैट कमिंस ने 0, नाथन लॉयन ने नाबाद 6 और एडम जाम्पा ने 2 रनों का योगदान दिया.

05 Mar, 22:16 (IST)

भारत के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, ताकि दुश्मन की किसी भी गुस्ताखी का कड़ा जवाब दिया जा सके. उधर, थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (Army Chief Bipin Rawat) सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लेने के लिए राजस्थान के बीकानेर जाएंगे. बता दें कि सोमवार की सुबह बीकानेर जिले (Bikaner) के नाल सेक्टर (Nal Sector) में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) को वायुसेना के सुखोई-30 एमकेआई विमान (Sukhoi-30 MKI) ने मार गिराया गया था.

05 Mar, 22:16 (IST)

भारत के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, ताकि दुश्मन की किसी भी गुस्ताखी का कड़ा जवाब दिया जा सके. उधर, थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (Army Chief Bipin Rawat) सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लेने के लिए राजस्थान के बीकानेर जाएंगे. बता दें कि सोमवार की सुबह बीकानेर जिले (Bikaner) के नाल सेक्टर (Nal Sector) में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) को वायुसेना के सुखोई-30 एमकेआई विमान (Sukhoi-30 MKI) ने मार गिराया गया था.

05 Mar, 21:16 (IST)

पुलवामा आतंकी हमले और भारत के हवाई हमले के बाद क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति पर एनएसए प्रमुख अजित डोभाल (Ajit Doval) ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन (John Bolton) से बात की है. इसके साथ ही भारतीय विमानों पर हमला करने और निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान द्वारा एफ-16 का इस्तेमाल करने के लिए भारत की ओर से अमेरिका को सबूत भी दिए गए हैं. इसमें अमेरिकी रक्षा एआईएम-120 मिसाइल के कुछ हिस्सों को दिखाया गया है.

05 Mar, 21:07 (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के गठबंधन में मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल (RLD) भी शामिल हो गया. रालोद प्रदेश के मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर में अपने उम्मीदवीर उतारेगा. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा, "सपा, बसपा, रालोद और कांग्रेस के साथ ही तमाम विपक्षी दल महागठबंधन का हिस्सा हैं. गठबंधन में हमने कांग्रेस के लिए अमेठी व रायबरेली की दो सीटें छोड़ी दी हैं."

05 Mar, 20:21 (IST)

India vs Australia 2nd ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जी हां इस वीडियो में धोनी जब मैदान में फील्डिंग करने के लिए उतर रहे थे, उसी वक्त उनके एक फैंस ने उनसे मिलने के लिए बीच मैदान में आ गया. इस दौरान धोनी उससे बचने की कोशिश करते हैं और मैदान के बीच इधर-उधर भागते नजर आते हैं. बाद में आखिर धोनी विकेट के पीछे जाकर रुक जाते हैं, और उस फैंस को गले लगाते हैं.

05 Mar, 20:20 (IST)

पाकिस्तान (Pakistan) के बालाकोट (Balakot) स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के हालिया हमले के सबूत मांगने वाले विपक्षी नेताओं को "महामिलावटी" करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को उन पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी नेता पड़ोसी मुल्क के "पोस्टर बॉय" (Poster Boy) बन गए हैं और भारत के पराक्रमी सैनिकों के सामर्थ्य पर सियासी स्वार्थ के चक्कर में सवाल उठा रहे हैं.

Read more


भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद भी आतंकी बाज नहीं आ रहे हैं. आतंकियों की तरफ से लगातार नापाक हरकतें जारी हैं. सुरक्षाबल लगातार आतंकियों को जहन्नुम पहुंचा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के त्राल में सोमवार शाम से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर कर दिया है. सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस को त्राल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आतंकियों को घेर लिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुरक्षाबल आतंकियों से लगातार लोहा ले रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक त्राल के मीर मोहल्ला में 2 से 3 आतंकी छिपे हैं, जिनमें से एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. बता दें कि भारतीय सेना को पाकिस्तान की ओर से फायरिंग का सामना करना पड़ रहा है. पुंछ के केरण और कस्बा में पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया है.

Share Now

\