मुंबई: नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार रात एक 57 वर्षीय मनोचिकित्सक को गिरफ्तार किया है. अदालत ने मनोचिकित्सक को 15 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आरोपी मनोचिकित्सक का नाम संजय मुखर्जी है और उसका बोरीवली में एक क्लिनिक है. जुलाई में एक कॉलेज की नाबालिग छात्रा संजय मुखर्जी के पास इलाज के लिए गई, इलाज के दौरान आरोपी डॉक्टर ने लड़की का यौनउत्पीड़न किया बल्कि उसका वीडियो भी बनाया. यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: अकलतारा में आठवीं की छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में सरकारी स्कूल टीचर गिरफ्तार
डॉक्टर ने लड़की को मुंह खोलने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी. संजय मुखर्जी ने इलाज के दौरान लड़की का तीन बार यौन उत्पीड़न किया, जिसके बाद लड़की ने इलाज के लिए जाना बंद कर दिया. यह मामला सामने तब आया जब परिवार के सदस्य लड़की को इलाज के लिए किसी और डॉक्टर के पास ले गए और उस डॉक्टर ने लड़की को विश्वास में लेकर उससे बातचीत की, जिसके बाद नाबालिग ने पूरी घटना बता दी. जिसके बाद 10 फरवरी को पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी मनोचिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया.
देखें ट्वीट:
Mumbai: A 57-year-old man was arrested in connection with alleged sexual harassment of a 19-year-old in 2018. A local court yesterday sent the accused to Police custody till February 15. The incident came to light when the victim registered a case on February 10.
— ANI (@ANI) February 13, 2020
कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के उन्नाव में तीन साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था. इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. शख्स को बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश करते हुए घटना स्थल से गिरफ्तार किया गया.