कोरोना वायरस से राजस्थान में 55 वर्षीय महिला की मौत, जयपुर के एसएमएस अस्पताल में चल रहा था इलाज
मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

जयपुर: देश में कोरोना वायस (Coronavirsu) के रोकथाम के लिए लॉकडाउन 14 अप्रैल से बढ़ाकर भले ही 3 मई तक कर दिया गया है. इसके बाद भी देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना के 133 नए केस सामने आए हैं. नए मामले सामने आए हैं उसमें 66 केस सिर्फ जयपुर के हैं. अजमेर (44), टोंक (7), कोटा (6), नागौर (4), जोधपुर (3) और भरतपुर-दौसा, सवाई माधोपुर से एक-एक मामलो की पुष्टि हुई है. वहीं राजस्थान से ही खबर है कि एक 55 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव के चलते उसकी मौत हो गई.

कोरोना से मरने वाली 55 वर्षीय महिला भरतपुर की रहने वाले थी. कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद परिवार वालों से उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में 18 अप्भरैल को भर्ती करवाया था. जहां पर उसका इलाज चल रहा था. लेकिन दो दिन पहले 20 अप्रैल को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. महिला डायबिटीज से भी पीड़ित थी. यह भी पढ़े: राजस्थान में 80 नये मामलों के बाद कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1431 हुई

बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की तरह राजस्थान भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं. राज्य में मौजूदा समय में कोविड-19 के 1868 मामले है. वहीं 328 लोग इस महामारी से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं. वहीं करीब 27 लोगों को इस बीमारी से जान भी गवानी पड़ी हैं. वहीं पूरे देश में अब कोरोना पीड़ितो की संख्या बढ़कर 19,984 हो गई है और मरने वालों की संख्या 640 पहुंच चुकी हैं