Grofers से रिफंड पाने के चक्कर में गंवा दिए 50 हजार रुपये, Google से मिले नंबर पर किया था कॉल
अगर आप भी अपने हर सवाल का जवाब गूगल (Google) पर सर्च करते है और उसके नतीजों पर आंख बंद कर भरोसा करते है तो सावधान हो जाईये. दरअसल गुजरात की एक युवती को कस्टमर सपोर्ट के लिए ऑनलाइन नंबर खोजना भारी पड़ा है.
अहमदाबाद: अगर आप भी अपने हर सवाल का जवाब गूगल (Google) पर सर्च करते है और उसके नतीजों पर आंख बंद कर भरोसा करते है तो सावधान हो जाईये. दरअसल गुजरात की एक युवती को कस्टमर सपोर्ट के लिए ऑनलाइन नंबर खोजना भारी पड़ा है. अहमदाबाद (Ahmedabad) के नारोल (Narol) में रहने वाली अनामिका (Anamika) साइबर क्रिमिनल्स के चंगुल में फंसकर ठगी का शिकार हुई है. ATM से पैसे निकालने के बाद तुरंत करना चाहिए ये काम, वर्ना हो सकते हैं ठगी के शिकार!
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 साल की अनामिका ने पुलिस को बताया कि उसने 15 अगस्त 2020 को ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी कंपनी ग्रोफर्स (Grofers) से कुछ सामान मंगवाया था. बाद में शाम को जब उसने ग्रोफर्स ऐप पर डिलीवरी स्टेटस चेक किया तो उसके होस उड़ गए. दरअसल ऑनलाइन किराने द्वारा डिलीवरी होने की पुष्टि की गई थी, जबकि आर्डर किया हुआ सामान अनामिका तक पहुंचा ही नहीं था.
इसके बाद एक निजी फर्म में काम करने वाली पीड़िता ने ग्रोफर्स कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च किया और उस पर कॉल किया. साइबर क्राइम सेल के अधिकारियों ने बताया कि दूसरे छोर के व्यक्ति ने उसे बताया कि आर्डर कैंसिल कर दिया गया था. उसने पैसे रिफंड करने की पेशकश करते हुए अनामिका से कहा कि उसे एक लिंक डाउनलोड करना होगा और प्राप्त वन-टाइम पासवर्ड को भेजना पड़ेगा. अनामिका ने ठग द्वारा बताये गए तरीके को सच मानकर ओटीपी उससे शेयर कर दिया. इसके फौरन बाद अनामिका को एक मैसेज मिला कि उसके बैंक खाते से 50,000 रुपये निकाले गए है.
हालांकि अनामिका को सब कुछ समझ आ गए और उसने इसकी शिकायत तुरंत साइबर क्राइम सेल को की. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.