रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बड़ी तादाद में डेटोनेटरों के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. दंतेवाड़ा विधानसभा सीट (Dantewada Assembly Seat) के लिए 23 सितंबर को उपचुनाव होना है. दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव (Abhishekh Pallav) ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हैदराबाद से कतेकल्यान की यात्रा कर रहे चार लोगों के पास से 50 डेटोनेटर बरामद किये गए जो दो थैलों में थे. इन डेटोनेटरों को संभवत: नक्सली हमले में इस्तेमाल किया जाना था. उन्होंने कहा, "हिरासत में लिये गए लोग रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर कतेकल्यान के अति संवेदनशील गांव गुडसे से संबंध रखते हैं.
इस कामयाबी को लेकर पुलिस की तरफ से बताया गया कि हम इस बात का पता लगा रहे हैं कि उन्हें डेटोनेटर कहां से मिला और इन्हें किसे देना था. दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से विधायक भीमा मंडावी की अप्रैल महीने में नक्सली हमले में मौत हो गई थी.