नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अशोक विहार में बुधवार सुबह एक तीन मंजिला इमारत भरभरा कर जमींदोज हो गई. इस हादसे में 1 महिला और 4 बच्चों की मौत की खबर है. वहीं कुछ घायल लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मौके पर बचाव कार्य चल रहा है. चश्मदीदों के मुताबिक मलबे के नीचे 20 से 25 लोगों के दबे होने की आशंका है.
जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा अशोक विहार फेज थ्री में सावन पार्क के पास हुआ है. एनडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई है. राहत और बचाव कार्य चल रहा है. फिलहाल इमारत के गिरने के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि इमारत काफी पुरानी होने की वजह से जर्जर हालत में थी.
#UPDATE: 4 children and a woman died after a three-storey building collapsed near Sawan Park in Ashok Vihar Phase 3 today. Search and rescue operation underway. #Delhi pic.twitter.com/QiKLw46P71
— ANI (@ANI) September 26, 2018
स्थानीय पुलिस ने बताया कि मलबे के भीतर कई लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका है. बचाव दल घटनास्थल पर कार्य में जुटा हुआ है. एक अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर इस घटना के संबंध में उनके पास एक फोन कॉल आया था जिसके बाद दमकल की छह गाड़ियां सावन पार्क के निकट भेजी गई.
Delhi: Seven persons sent to hospital after a three-storey building collapsed near Sawan Park in Ashok Vihar Phase 3 today. Rescue teams sent to the spot. pic.twitter.com/CvnipChfdX
— ANI (@ANI) September 26, 2018
स्थानीय लोगों की मानें तो इस इमारत की हालत ख़राब थी इसलिए नोटिस देकर खली करने के लिए कहा गया था. लेकिन इसके बावजूद भी इसमें कई परिवार रहते थे. सभी लोग इमारत में किराए पर रह रहे थे.