दिल्ली: तीन मंजिला इमारत जमींदोज हुई, 1 महिला और 4 बच्चों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दिल्ली में तीन मंजिला इमारत गिरी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अशोक विहार में बुधवार सुबह एक तीन मंजिला इमारत भरभरा कर जमींदोज हो गई. इस हादसे में 1 महिला और 4 बच्चों की मौत की खबर है. वहीं कुछ घायल लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मौके पर बचाव कार्य चल रहा है. चश्मदीदों के मुताबिक मलबे के नीचे 20 से 25 लोगों के दबे होने की आशंका है.

जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा अशोक विहार फेज थ्री में सावन पार्क के पास हुआ है. एनडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई है. राहत और बचाव कार्य चल रहा है. फिलहाल इमारत के गिरने के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि इमारत काफी पुरानी होने की वजह से जर्जर हालत में थी.

स्थानीय पुलिस ने बताया कि मलबे के भीतर कई लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका है. बचाव दल घटनास्थल पर कार्य में जुटा हुआ है. एक अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर इस घटना के संबंध में उनके पास एक फोन कॉल आया था जिसके बाद दमकल की छह गाड़ियां सावन पार्क के निकट भेजी गई.

स्थानीय लोगों की मानें तो इस इमारत की हालत ख़राब थी इसलिए नोटिस देकर खली करने के लिए कहा गया था. लेकिन इसके बावजूद भी इसमें कई परिवार रहते थे. सभी लोग इमारत में किराए पर रह रहे थे.