कोरोना वायरस से देश में चार मई तक बीएसएफ के 67 जवान पॉजिटिव पाए गए.
कोरोना वायरस से 4 मई तक BSF के 67 जवान पाए गए पॉजिटिव: 4 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
देश में आज से लॉकडाउन 3.0 का पहला दिन आज से शुरू हो चुका है. कोविड-19 मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. विश्वभर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 35 लाख के पार पहुंच गई है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश में आज से लॉकडाउन 3.0 का पहला दिन आज से शुरू हो चुका है. कोविड-19 मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना से अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1306 लोगों की मौत हो चुकी हैं. हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 10 हजार से ज्यादा है. गौरतलब है कि इस लॉकडाउन की मियाद 17 मई तक की है.
वहीं विश्वभर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 35 लाख के पार पहुंच गई है जबकि इस महामारी से 2,48,565 लोगों की मौत हो चुकी है. इस संक्रमण से 11 लाख 54 हजार लोगों ने जंग जीत ली है. अमेरिका में अबतक 11 लाख 88 हजार 112 संक्रमित मरीज हो चुके हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आपको बता दें कि इस लॉकडाउन के बीच सैलून, स्कूल, मॉल, जिम, सांस्कृतिक जमावड़ा बंद रहेगा. वहीं होटल और रेस्टोरेंट भी बंद रहेंगे. केवल युवा ही जरूरत के लिए सुबह्र 10 से शाम 7 बजे तक निकल सकते हैं जबकि 65 साल से ऊपर बुजुर्ग, गर्भवती, कोई अन्य बीमारी, 10 साल से कम उम्र के बच्चे घर में रहेंगे. पब्लिक ट्रैवल सिस्टम मेट्रो, बस, रेल, एयर, रिक्शा, ऑटो रिक्शा सेवा बंद रहेंगी. कनॉट प्लेस, मॉल और बाजार बंद रहेंगे, लेकिन जरूरी सामान की दुकान खुलेंगी.