कोरोना वायरस से 4 मई तक BSF के 67 जवान पाए गए पॉजिटिव: 4 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

देश में आज से लॉकडाउन 3.0 का पहला दिन आज से शुरू हो चुका है. कोविड-19 मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. विश्वभर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 35 लाख के पार पहुंच गई है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

04 May, 23:49 (IST)

कोरोना वायरस से देश में चार मई तक बीएसएफ के 67 जवान पॉजिटिव पाए गए.

04 May, 23:23 (IST)

दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 फीसदी कोरोना टैक्स लगाया, कल से होगा लागू

04 May, 22:48 (IST)

जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में हुए आतंकवादी हमले में एक नागरिक भी मारा गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया नागरिक का शव आतंकियों के भागने के रास्ते पर मिला.

04 May, 22:39 (IST)

आज दिल्ली में 349 नए #COVID-19 मामले दर्ज किए गए, कुल मामलों की संख्या 4898 हो गई है; राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण कोई मौत नहीं हुई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

04 May, 22:18 (IST)

विश्व में कोरोनावायरस महामारी के चलते संक्रमित हुए लोगों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि कोविड-19 संक्रमण के कारण अब तक दो लाख से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है

04 May, 21:12 (IST)

पीएम मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 'गुट-निरपेक्ष आंदोलन' शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा, हमने अपनी जरूरतों के बावजूद दुनिया के 123 साझेदार देशों को मेडिकल सर्विसिस उपलब्ध कराई हैं. इनमें से 59 देश गुट-निरपेक्ष आंदोलन के सदस्य है.

04 May, 21:03 (IST)

मुंबई में कोरोना वायरस के रविवार को 510 नए मामले गए हैं. वहीं 18 लोगों की जान भी गई है.

04 May, 19:46 (IST)

मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के सोमवार को 42 नए मामले पाए गए हैं, इस तरफ धारावी में पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 632 हो गई है. वहीं इस महामारी से अब 20 लोगों की जान भी जा चुकी हैं.

04 May, 19:24 (IST)

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में CRPF की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकी हमला हुआ है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार जिस हमले में सेना के 3 जवान शहीद हुए हैं. वहीं 7 घायल हुए हैं

04 May, 19:12 (IST)

हरियाणा में कोरोना वायरस के 75 नए मामले सामने आए, राज्य में कुल मामलों की संख्या 517 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

Read more


देश में आज से लॉकडाउन 3.0 का पहला दिन आज से शुरू हो चुका है. कोविड-19 मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना से अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1306 लोगों की मौत हो चुकी हैं. हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 10 हजार से ज्यादा है. गौरतलब है कि इस लॉकडाउन की मियाद 17 मई तक की है.

वहीं विश्वभर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 35 लाख के पार पहुंच गई है जबकि इस महामारी से 2,48,565 लोगों की मौत हो चुकी है. इस संक्रमण से 11 लाख 54 हजार लोगों ने जंग जीत ली है. अमेरिका में अबतक 11 लाख 88 हजार 112 संक्रमित मरीज हो चुके हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

आपको बता दें कि इस लॉकडाउन के बीच सैलून, स्कूल, मॉल, जिम, सांस्कृतिक जमावड़ा बंद रहेगा. वहीं होटल और रेस्टोरेंट भी बंद रहेंगे. केवल युवा ही जरूरत के लिए सुबह्र 10 से शाम 7 बजे तक निकल सकते हैं जबकि 65 साल से ऊपर बुजुर्ग, गर्भवती, कोई अन्य बीमारी, 10 साल से कम उम्र के बच्चे घर में रहेंगे. पब्लिक ट्रैवल सिस्टम मेट्रो, बस, रेल, एयर, रिक्शा, ऑटो रिक्शा सेवा बंद रहेंगी. कनॉट प्लेस, मॉल और बाजार बंद रहेंगे, लेकिन जरूरी सामान की दुकान खुलेंगी.

Share Now

\