अहमदाबाद: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) द्वारा आतंकवाद (Terrorism) को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान (Pakistan) में एयर स्ट्राइक (Air Strike) किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एक बार फिर पाकिस्तान और उसके आतंकवादियों (Terrorists) को अल्टीमेटम दिया है. गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवादियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि भारत पिछले 40 सालों से आतंकवाद की पीड़ा झेल रहा है, लेकिन अब आतंकवादियों को घर में घुसकर मारेंगे. आतंकवादी भले ही पाताल में जाकर छुप जाएं, हम उनको वहां से निकालकर मारेंगे.
4 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: पाकिस्तान को पीएम मोदी की चेतावनी, कहा- आंतक के सामने कभी नहीं झुकेगा देश, अब घर में घुसकर दुश्मनों को मारेंगे
4 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी आज दोपहर करीब 12 बजे जामनगर पहुंचेंगे. इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम आज यहां शहर के बाहरी इलाके में 1,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विश्व उमिया धाम के विशाल मंदिर परिसर की आज आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी दोपहर 3 बजे अहमदाबाद के जसपुर इलााके में विश्व उमिया फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे और भूमि पूजन करेंगे.
पीएम मोदी पांच मार्च को शिक्षण भवन और विद्यार्थी भवन की नींव रखने के लिए गांधीनगर के अडालज में अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट भी जाएंगे. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री सौराष्ट्र क्षेत्र में जामनगर से अपने दो दिवसीय दौरे का आरंभ करेंगे जहां वह 750 बेड वाला गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल राष्ट्र को समर्पित करेंगे और उसके पीजी हॉस्टल का उद्घाटन करेंगे.