इंफाल, पांच जुलाई: मणिपुर में जातीय हिंसा के कारण दो महीने के बाद बुधवार को पहली से आठवीं तक की कक्षाओं के 4,521 विद्यार्थी स्कूल पहुंचे. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस जातीय हिंसा के कारण जो विद्यार्थी विस्थापन के शिकार हुए हैं, उन्हें नजदीकी विद्यालय में नि:शुल्क दाखिले की अनुमति दी गयी है. साथ ही, नौवीं से बारहवीं तक के उन विद्यार्थियों के लिए विद्यालय बदलने के नियमों में ढील दी गयी है जो हिंसा से प्रभावित हुए हैं.
मणिपुर सरकार के शिक्षा विभाग (स्कूल) के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों ने विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए बुधवार को पहली से आठवीं तक के लिए सामान्य कक्षाएं बहाल कर दी हैं. विज्ञप्ति के अनुसार, 4,617 विद्यालयों में से 96 खोले नहीं जा सके, क्योंकि उनका उपयोग राहत उपायों एवं अन्य उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है.
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावक लंबे ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालयों के खुलने से प्रसन्न हैं. कक्षाएं बहाल होने के पहले दिन निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी प्रसन्नता प्रकट की.’’ उसमें कहा गया है, ‘‘विद्यालयों ने कानून व्यवस्था की वर्तमान स्थिति के कारण ग्रीष्मावकाश चार मई, 2023 से बढ़ाकर चार जुलाई, 2023 कर दिया था.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)