Omicron Scare: केरल में ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, 45 नए मामले आए सामने; संक्रमितों की संख्या बढ़कर 152 हुई
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits File Photo)

Omicron Scare: केरल (Kerala)  में रविवार को ओमीक्रोन के 45 नए मामले आने से राज्य में कोविड-19 के इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या 152 हो गयी है.  स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि 45 मरीजों में से नौ उच्च जोखिम वाले देशों से आए जबकि 32 मरीज कम जोखिम वाले देशों से आए। संक्रमितों के संपर्क में आने से चार लोग ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं. एर्नाकुलम में ओमीक्रोन के 16, तिरुवनंतपुरम में नौ, त्रिशूर में छह, पथनमथिट्टा में पांच, अलप्पुझा और कोझीकोड में तीन-तीन, मलप्पुरम में दो और वायनाड में एक मामले आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘त्रिशूर का एक व्यक्ति और अलप्पुझा के तीन लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से इस नए स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं. ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों में से ज्यादातर लोग संयुक्त अरब अमीरात, कतर और ब्रिटेन से आए। फ्रांस, फिलीपीन, तुर्की, स्वीडन, कजाखस्तान, आयरलैंड, अफ्रीका, युगांडा और यूक्रेन से भी आए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. यह भी पढ़े: Omicron Scare: भारत में बढ़ी ओमिक्रॉन की रफ्तार, एक दिन में 150 से ज्यादा नये मामले आए सामने, कुल संख्या 600 के पास पहुंची

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘अभी तक उच्च जोखिम वाले देशों से राज्य में कुल 50 लोग आए हैं जबकि 84 लोग कम जोखिम वाले देशों से आए हैं। 18 मरीज संक्रमितों के संपर्क में आने से इस बीमारी की चपेट में आए हैं.  मंत्री ने राज्य के लोगों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है क्योंकि ओमीक्रोन संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)