Noida: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले

गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए और इसके साथ यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 25,909 हो गए.

कोरोना टीका (Photo Credits: ANI)

नोएडा (उप्र), 26 मार्च : गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए और इसके साथ यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 25,909 हो गए. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि 24 घंटे में 13 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं वहीं यहां के विभिन्न अस्पतालों में 203 मरीजों का उपचार चल रहा है.

जिले में अबतक 25,45615 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. संक्रमण से 91 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की आज से बोटैनिकल गार्डन, डीएनडी,न्यू अशोक नगर बॉर्डर सहित कई जगहों पर जांच की जा रही है . यह भी पढ़ें : Coronavirus Update: ऋषिकेश के होटल ताज में 26 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित

साथ ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) शासन से प्राप्त आदेशों के अनुसार मल्टीप्लेक्स में 10 साल से कम और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का प्रवेश वर्जित किया गया है.

Share Now

\