महाराष्ट्र में COVID-19 के 4,024 मामले, 36 फीसदी बढ़े नए मरीज- मुंबई में 23 जनवरी के बाद सबसे अधिक केस
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (COVID-19) की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,024 नए मामले सामने आए. राज्य में कल की तुलना में 1,068 अधिक मामले सामने आए हैं. कल के मुकाबले में यह 36.12 प्रतिशत की वृद्धि है. राज्य में 24 घंटे के दौरान दो मरीजों की मौत हुई है और 3028 मरीज ठीक हुए. नए मामलों के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 19,261 हो गई है. Mumbai: जुहू चौपाटी पर बड़ा हादसा, समुद्र में नहाने गए 3 लड़के डूबे, 1 को बचाया गया.

वहीं मुंबई में 2,293 मामले दर्ज किए गए, जो 23 जनवरी के बाद से सबसे अधिक दैनिक गणना है. स्वास्थ्य विभान ने कहा, राज्य में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के बी.ए.5 वेरिएंट से संक्रमण के चार नए मामले भी सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि यहां बीजे मेडिकल कॉलेज पुणे की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में बीए.5 वेरिएंट के 4 मरीज सामने आए हैं.

इससे पहले राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 2,956 मामले मिले थे और चार मरीजों की मौत हुई थी. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और पुणे से बी.ए.5 स्वरूप से संक्रमण के चार नये मामले आए हैं और संक्रमितों की उम्र 19 से 36 साल के बीच है.

आधिकारिक बयान के अनुसार, इन चारों मरीज़ों ने 26 मई से नौ जून के बीच कोविड जांच कराई थी और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.