उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ में जहरीली शराब का कहर, 4 की मौत, SO निलंबित

उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मौत का तांडव जारी है. राज्य के प्रतापगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप में बीमार हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

प्रतापगढ़, 1 अप्रैल: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जहरीली शराब (Poisonous liquor) से मौत का तांडव जारी है. राज्य के प्रतापगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप में बीमार हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में एसओ को निलंबित कर दिया गया है. प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक के पीआरओ त्रिलोकी नाथ पांडेय ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh District) के उदयपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात शराब पीने के बाद 4 लोगों की मौत हो गई और दो लोग भर्ती हैं. यह साफ नहीं हो सका है कि शराब मिलावटी थी या जहरीली. इस मामले में एसओ उदयपुर को लापरवाह मानते हुए निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने 4 लोगों की ही शराब पीने से मौत की पुष्टि की है. प्रयागराज से पहुंची आबकारी विभाग की टीम भी जांच कर रही है.

पुलिस ने बताया कि मरने वाले सिद्धनाथ कोरी राकी थाना क्षेत्र उदयपुर का और प्रदीप, दिलीप व रामकुमार प्रजापति आहर विहर के रहने वाले थे. गंभीर रूप में बीमार धर्मेद्र सिंह को उसके स्वजन इलाज के लिए लखनऊ ले गए हैं और ओमप्रकाश का जिला अस्पताल व उसके पिता शिवनारायण का सांगीपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है. शिवनारायण की हालत स्थिर है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: प्रेमिका के परिवार वालों ने की युवक की हत्या, तीन पर मामला दर्ज

उदयपुर थाना क्षेत्र के कटरिया गांव में ग्राम प्रधान चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे दावेदार के घर मंगलवार रात दावत थी. उसमें शराब भी बांटी गई, जिसमें शामिल 4 लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग भर्ती हैं. शराब पीने के बाद रात साढ़े नौ बजे सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. ग्रामीण उन्हें सीएचसी सांगीपुर ले गए. यहां इलाज के दौरान मौत होने लगी. बुधवार को एडीजी प्रेमप्रकाश, डीएम डॉ़ नितिन बंसल, एसपी आकाश तोमर एवं एडीएम शत्रोहन वैश्य गांव पहुंचे. एसपी ने एसओ उदयपुर राकेश कुमार प्रजापति को निलंबित कर दिया.

Share Now

\