Four Accused Absconding From Juvenile Home: हनुमानगढ़ के बाल सुधार गृह से 4 बाल अपराधी गार्ड की आंखो में मिर्ची पाउडर झोंककर हुए फरार

राजस्थान के हनुमानगढ़ के बाल सुधार गृह से चार बाल अपराधियों के फरार होने की जानकारी सामने आई है. इन अपराधियों ने सिक्यूरिटी गार्ड की आंखो में मिर्ची पाउडर डाला और उसके बाद सुधारगृह से फरार हो गए. इस घटना से शहर में सनसनी फ़ैल गई है.

Credit -Twitter X

राजस्थान के हनुमानगढ़ के बाल सुधार गृह से चार आरोपियों के फरार होने की जानकारी सामने आई है. इन अपराधियों ने सिक्यूरिटी गार्ड की आंखो में मिर्ची पाउडर डाला और उसके बाद सुधारगृह से फरार हो गए.इस घटना से शहर में सनसनी फ़ैलने के साथ ही प्रशासन पर भी सवाल उठ रहें है. जानकारी के मुताबिक़ घटना बुधवार रात की है. सुधार गृह के अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया की रात में कैदियों ने पीने के लिए पानी मांगा तो गार्ड ने गेट खोल दिया. गेट के पास ही एक पानी का कैंपर रखा हुआ था. इसी दौरान जैसे ही गेट खोला गया तो उन्होंने गार्ड को धक्का मारा और उसकी आंखो में मिर्ची पाउडर डालकर वहां से फरार हो गए. यह भी पढ़े :Mumbai Hoarding Accidents: मुंबई होर्डिंग हादसे के बाद खोज एवं बचाव अभियान बंद किया गया- एनडीआरएफ

इस घटना के बाद से शहर में सनसनी फ़ैल गई है और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए है. इस घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को जरूरी दिशा निर्देश दिए. इसके बाद टीमों का गठन कर फरार बाल अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई. इन लोगों के फरार होने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

 

Share Now

\