पश्चिम बंगाल सरकार ने 11 जून को विद्यासागर कॉलेज में लगी समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की टूटी हुई प्रतिमा को बदलने का फैसला किया है।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह के लगभग एक महीने पहले हुए रोड शो के दौरान बंगाल के समाज सुधारक की मूर्ति को तोड़ा गया था।बंगाल सरकार ने कॉलेज में प्रतीकात्मक इशारे के रूप में इस प्रतिमा को बदलने का फैसला किया है।
कोलकाता. वामपंथियों के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव को एक 'गंभीर झटका' करार देते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने मंगलवार को कहा कि पार्टी खुद को मजबूत करने के लिए स्वतंत्र पहल करेगी।उन्होंने कहा कि हम धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताकतों से भारत के संवैधानिक गणतंत्र की रक्षा के लिए हाथ मिलाने का आग्रह करेंगे।येचुरी ने कहा, "लोकसभा परिणाम माकपा और वामदलों के लिए न केवल बंगाल में बल्कि त्रिपुरा और केरल के पारंपरिक गढ़ों के लिए भी एक गंभीर झटका है।"
टेरर फंडिंग केस: NIA ने अलगाववादी शब्बीर शाह, आसिया अंद्राबी, मसरत आलम भट की 10 दिन की हिरासत में लिया.
NIA gets 10-day custody of separatist Shabbir Shah, Asiya Andrabi, Masarat Alam Bhat. pic.twitter.com/7kSgNAy9gU— ANI (@ANI) June 4, 2019
पूरे देश में गर्मी का कहर है. देश के कई राज्यों में औसतन तापमान 40 डिग्री से ज्यादा है. इस झुलसाती गर्मी में लोगों को अब बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग के अनुसार केरल में अगले 96 घंटों में मानसून दस्तक दे सकता है.
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने विधायक के पद से इस्तीफा देने के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की.
Radhakrishna Vikhe Patil met Maharashtra CM Devendra Fadnavis today. Patil has resigned as Congress MLA today. (file pics) pic.twitter.com/vHbMuIV3r1— ANI (@ANI) June 4, 2019
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने विधायक के पद से दिया इस्तीफा, कहा- हालात ने मजबूर किया.
मुंबई: कांग्रेस को झटके पर झटका, राधाकृष्ण विखे पाटिल ने छोड़ा विधायक पद, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफाRadhakrishna Vikhe Patil on his resignation as Congress MLA: I didn't even campaign for the party during Lok Sabha elections. I don't doubt High Command, they had given me an opportunity by making me the Leader of Opposition. I tried to do good work but situation made me resign. pic.twitter.com/XPOuWvv07M— ANI (@ANI) June 4, 2019
लोकसभा चुनाव में हार के बाद एसपी- बीएसपी के रिश्तों में आई दरार और मायावती के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अब एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी गठबंधन पर अपने पत्ते खोल दिए हैं. अखिलेश ने ने कहा कि अगर गठबंधन खत्म हो गया है तो हम भी विधानसभा उपचुनावों में 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे.
गठबंधन में गांठ, मायावती के बाद अब अखिलेश यादव ने भी कही अकेले चुनाव लड़ने की बात, कहा- रास्ते अलग-अलग तो सबको बधाईSP Chief Akhilesh Yadav on SP-BSP coalition: If the coalition has broken, I will reflect deeply on it & if the coalition isn't there in the by-elections, then Samajwadi Party will prepare for the elections. SP will also fight on all 11 seats alone pic.twitter.com/cl1LklZq09— ANI UP (@ANINewsUP) June 4, 2019
एच. विश्वनाथ ने कर्नाटक जेडीएस प्रदेश अध्यक्ष पद से मंगलवार को इस्तीफा दिया.
कर्नाटक: कांग्रेस-JDS गठबंधन पर मंडरा रहे हैं संकट के बादल, इस साल गिर सकती है सरकारH. Vishwanath announces his resignation from the post of Janata Dal (Secular), JDS Karnataka president. (File pic) pic.twitter.com/CniCO5fSDk— ANI (@ANI) June 4, 2019
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कार्यभार संभाला.
Union Minister Harsh Vardhan takes charge of the Ministry of Science and Technology. pic.twitter.com/rR7BeKyqMM— ANI (@ANI) June 4, 2019
दिल्ली : मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा ईडी के ऑफिस पहुंचे. इससे पहले तीन जून को सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति दी थी.
Delhi: Robert Vadra arrives at the office of Enforcement Directorate in connection with a money laundering case. pic.twitter.com/6QtQJJrJXA— ANI (@ANI) June 4, 2019
मंगलवार को भारतीय वायुसेना के AN 32 विमान की तलाश जारी है. विमान से सोमवार को 1 बजे के बाद से कोई संपर्क नहीं हो सका है. भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना दोनों सोमवार से सर्च अभियान में जुटी हैं. मंगलवार को जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की बैठक होगी. सोमवार को होने वाले इस बैठक को टाल दिया गया था. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अमित शाह के गृहमंत्री बनते ही उनसे मुलाकात की थी.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को सुरक्षा बलों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे किसी भी आलोचना से प्रभावित न हों और जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रखें. गृह मंत्रालय का कहना है कि यह नीति परिणाम देने वाली है. विश्व कप 2019 में आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. यह मैच 3 बजे से शुरू होगा. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत उनकी पूरी कैबिनेट मंगलवार से दिल्लीवालों के बीच होगी. सभी मंत्रियों की कोशिश होगी कि ने लोगों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही उसका समाधान करें.