राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 427 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही यहां कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4,549 के पार पहुंच गई
कोरोना वायरस के त्रिपुरा में 12 BSF के जवान पॉजिटिव पाए गए हैं.
12 more Border Security Force (BSF) personnel have tested positive for #COVID19 in Tripura. Total number of positive cases in BSF stands at 54 now including 14 in Tripura (2 personnel tested positive yesterday): BSF pic.twitter.com/cshiMBUV7w— ANI (@ANI) May 3, 2020
मुंबई के धारावी फायर स्टेशन का एक अधिकारी पाया गया कोविड-19 से पॉजिटिव पाया गया है.
धारावी फायर स्टेशन के एक अधिकारी को #COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है। प्रोटोकॉल के अनुसार सभी सावधानियां बरती जा रही हैं: पी.एस. राहंगडाले, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, मुंबई फायर ब्रिगेड #महाराष्ट्र— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2020
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 49 नए मामले पाए है. इस तरफ प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 2837 हो गए है.
49 more persons have tested positive for #Coronavirus in Madhya Pradesh, taking the total number of cases to 2837 in the state: Madhya Pradesh Health Department pic.twitter.com/fOlm7EkC3k— ANI (@ANI) May 3, 2020
कोरोना वायरस के तेलंगाना में रविवार को 21 नए मामले पाए गए है. राज्य में इस महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 508 हो गई है. वहीं इस बीमारी से 29 लोगों की मौत भी हुई है.
21 #Coronavirus positive cases reported today, taking total number of active cases to 508 in the state. Death toll stands at 29. Total 545 patients have been cured/discharged till date: Telangana Health Department pic.twitter.com/sd2217D9BI— ANI (@ANI) May 3, 2020
कोरोना वायरस के चंडीगढ़ में 97 पॉजिटिव नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इस महामारी से अब तक 1 की मौत भी हुई है.
97 positive cases of #COVID19 and 1 death have been reported in Chandigarh till now. 19 people have been cured/discharged. There are 75 active cases of #coronavirus currently: Health Department, Chandigarh pic.twitter.com/YqS9Ts6MGr— ANI (@ANI) May 3, 2020
कोरोना वायरस के मुंबई में रविवार को 441 नए मामले दर्ज किए गए है. वहीं इस महामारी से आज 21 लोगों की जान भी गई है.
441 new #COVID19 cases & 21 deaths have been reported in Mumbai today, taking the total number of cases to 8613 & deaths to 343. Total 1804 patients discharged till today: Public Health Department, Mumbai. #Maharashtra pic.twitter.com/SVF3mjYHgN— ANI (@ANI) May 3, 2020
तमिलनाडु में अब तक कुल 3,023 मामले पाए गए हैं. स्वास्थ विभाग के अनुसार 1,379 लोगों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं स्वास्थ मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि 1,611 सक्रिय मामलों का इलाज चल रहा है.
Total positive cases of #COVID19 stand at 3,023 in the state till date. 1,379 people have been discharged and 1,611 active cases are under treatment as on today: Tamil Nadu Health Department— ANI (@ANI) May 3, 2020
कोरोना के हरियाणा में अब तक 442 मामले पाए गए हैं वहीं 245 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भो हुए हैं
Number of #COVID19 positive cases reaches 442 in Haryana including 245 discharges & five deaths. Number of active cases stands at 192: State Health Department pic.twitter.com/4u5EGGasOI— ANI (@ANI) May 3, 2020
जम्मू और कश्मीर में कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ कोरोना के कुल मामलों की संख्या 701 हो गए हैं. इसमें से कश्मीर में 640 और जम्मू में 61 मामले शामिल हैं: रोहित कंसल, प्रधान सचिव (योजना), जम्मू और कश्मीर सरकार
जम्मू और कश्मीर में 35 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं, कुल मामले 701 हो गए हैं; जिसमें से कश्मीर में 640 और जम्मू में 61 मामले शामिल हैं: रोहित कंसल, प्रधान सचिव (योजना), जम्मू और कश्मीर सरकार pic.twitter.com/PFZvk1b0no— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2020
आज देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी से लड़ने वाले फ्रंटलाइन योद्धाओं के लिए सरकार ने सम्मान में सेना का बहुत बड़ा आयोजन किया है. सेना के तीनों प्रतिरूपों के जवान कोरोना को शिकस्त देने में जुड़े हजारों डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन वॉरियर्स के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर फूलों की वर्षा करेंगे. ये अनमोल नजारा आज पूरे हिन्दुस्तान में उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक देखने को मिलेगा.
आपको बताते चलें कि भारत में अब तक 14 लाख लोगों के कोरोना टेस्ट कराए जा चूका है जबकि 1,223 लोगों की संक्रमण की चपेट में आकर मौत भी हो चुकी है. वहीं कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 37,776 तक पहुंच गई है जिनमे से 111 विदेशी संक्रमित मरीज भी शामिल हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण टीवी पर इन दिनों पुराने धारावाहिक का प्रसारण हो रहा है. लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही दूरदर्शन पर रामायण शुरू हो गई थी. जिसे ऑडियंस ने खूब प्यार दिया और वह अंत तक नंबर 1 शो बना रहा. बता दें कि बीते दिन यानि 2 मई को उत्तर रामायण का आखिरी एपिसोड था. वहीं आज से रात रात 9 बजे श्री कृष्णा का प्रसारण किया जाएगा. अगले दिन सुबह 9 बजे इसका रिपीट टेलीकस्ट आएगा.