03 May, 23:56 (IST)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 427 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही यहां कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4,549 के पार पहुंच गई

03 May, 23:13 (IST)

कोरोना वायरस के त्रिपुरा में 12 BSF के जवान पॉजिटिव पाए गए हैं.

03 May, 23:00 (IST)

मुंबई के धारावी फायर स्टेशन का एक अधिकारी पाया गया कोविड-19 से पॉजिटिव पाया गया है.

03 May, 22:47 (IST)

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 49 नए मामले पाए है. इस तरफ प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 2837 हो गए है.

03 May, 21:59 (IST)

कोरोना वायरस के तेलंगाना में रविवार को 21 नए मामले पाए गए है. राज्य में इस महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 508 हो गई है. वहीं इस बीमारी से 29 लोगों की मौत भी हुई है.

03 May, 20:50 (IST)

कोरोना वायरस के चंडीगढ़ में 97 पॉजिटिव नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इस महामारी से अब तक 1 की मौत भी हुई है.

03 May, 20:10 (IST)

कोरोना वायरस के मुंबई में रविवार को 441 नए मामले दर्ज किए गए है. वहीं इस महामारी से आज 21 लोगों की जान भी गई है.

03 May, 19:44 (IST)

तमिलनाडु में अब तक कुल 3,023 मामले पाए गए हैं. स्वास्थ विभाग के अनुसार 1,379 लोगों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं स्वास्थ मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि 1,611 सक्रिय मामलों का इलाज चल रहा है.

03 May, 19:30 (IST)

कोरोना के हरियाणा में अब तक 442 मामले पाए गए हैं वहीं 245 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भो हुए हैं

03 May, 19:02 (IST)

जम्मू और कश्मीर में कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ कोरोना के कुल मामलों की संख्या 701 हो गए हैं. इसमें से कश्मीर में 640 और जम्मू में 61 मामले शामिल हैं: रोहित कंसल, प्रधान सचिव (योजना), जम्मू और कश्मीर सरकार

Load More

आज देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी से लड़ने वाले फ्रंटलाइन योद्धाओं के लिए सरकार ने सम्मान में सेना का बहुत बड़ा आयोजन किया है. सेना के तीनों प्रतिरूपों के जवान कोरोना को शिकस्त देने में जुड़े हजारों डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन वॉरियर्स के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर फूलों की वर्षा करेंगे. ये अनमोल नजारा आज पूरे हिन्दुस्तान में उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक देखने को मिलेगा.

आपको बताते चलें कि भारत में अब तक 14 लाख लोगों के कोरोना टेस्ट कराए जा चूका है जबकि 1,223 लोगों की संक्रमण की चपेट में आकर मौत भी हो चुकी है. वहीं कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 37,776 तक पहुंच गई है जिनमे से 111 विदेशी संक्रमित मरीज भी शामिल हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण टीवी पर इन दिनों पुराने धारावाहिक का प्रसारण हो रहा है. लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही दूरदर्शन पर रामायण शुरू हो गई थी. जिसे ऑडियंस ने खूब प्यार दिया और वह अंत तक नंबर 1 शो बना रहा. बता दें कि बीते दिन यानि 2 मई को उत्तर रामायण का आखिरी एपिसोड था. वहीं आज से रात रात 9 बजे श्री कृष्णा का प्रसारण किया जाएगा. अगले दिन सुबह 9 बजे इसका रिपीट टेलीकस्ट आएगा.