03 Feb, 23:44 (IST)

विदेशी हस्तियों की टिप्पणी पर लता मंगेशकर ने ट्वीट कर कहा- भारत एकजुट है और अपने मुद्दों को सुलझाने में सक्षम है.

03 Feb, 23:14 (IST)

विराट कोहली ने ट्वीट किया, 'असहमति की इस घड़ी में हम सभी को एकजुट रहना चाहिए. किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान मिल जाएगा.'

03 Feb, 22:34 (IST)

हरियाणा सरकार ने कल शाम 5 बजे तक कैथल, जींद, रोहतक, सोनीपत और झज्जर में वॉयस कॉल के अलावा मोबाइल नेटवर्क पर इंटरनेट (2 जी / 3 जी / 4 जी / सीडीएमए / जीपीआरएस), एसएमएस और डोंगल सेवाओं के निलंबन को बढ़ा दिया है: राज्य निदेशालय सूचना और जनसंपर्क

03 Feb, 21:49 (IST)

कर्नाटक: उल्लाल का एक निजी नर्सिंग कॉलेज 40 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सील कर दिया गया. छात्र केरल से पहुंचे थे.

03 Feb, 21:30 (IST)

03 Feb, 21:08 (IST)

03 Feb, 20:52 (IST)

03 Feb, 20:27 (IST)

03 Feb, 19:50 (IST)
Load More

दुनियाभर में कोरोनो वायरस के कुल मामलों की संख्या 10.43 करोड़ हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई हैं. हालांकि दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जारी हैं लेकिन कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. इसी बीच वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए अपडेट दुनियाभर में सामने आए हैं. जिसमें कुल मामलों की संख्या 4 लाख 40 हजार 887 हैं. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढाकर 10 करोड़ 43 लाख 73 हजार 715 हो गई हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 14 हजार 457 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 7 करोड़ 62 लाख 30 हजार 684 रिकवर हो चुके हैं.

अमेरिका दुनिया में इस बीमारी से प्रभावित देशों में शीर्ष पर है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 12 हजार 383 नए केस सामने हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 70 लाख 24 हजार 027 हो गए हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बात करें मौसम कि तो भारत के कई हिस्सों में ठंड और और कोहरे का प्रकोप जारी है. उत्तर भारत के में ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना दुभर हो गया है, तो वहीं कोहरे के कारण यातायात प्रभावित हो गई है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए मौसम विभाग ने बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. बिहार के कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक कोहरे का कहर जारी रहेगा. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में भी ठंड और कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है.