Gujarat- Ahir Women Maha Raas in Dwarka: गुजरात के प्रसिद्ध तीर्थस्थल द्वारका में भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने सबका मन मोह लिया. 37,000 से भी अधिक अहीर समुदाय की महिलाओं ने मिलकर महा रास का आयोजन किया. यह महा रास न केवल अपने आकार के लिए, बल्कि भक्ति और समर्पण के भाव के लिए भी उल्लेखनीय रहा.
महा रास के दौरान महिलाएं रंगीन परिधानों में सजकर राधा-कृष्ण की प्रेम कथा की झलकियों को जीवंत करती नज़र आईं. उनके भक्ति और कलात्मक प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगा मानो द्वारका धाम ही गोकुल बन गया हो. यह ऐतिहासिक महा रास पूरे भारत में चर्चा का विषय बन गया है.
महा रास का उद्देश्य न केवल भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति प्रकट करना था, बल्कि इस आयोजन के माध्यम से सामाजिक सद्भावना और महिला सशक्तीकरण का संदेश भी फैलाना था. 37,000 से अधिक महिलाओं का एक साथ मंच पर आकर नृत्य करना न केवल एक रिकॉर्ड है, बल्कि यह दर्शाता है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं.
#WATCH | Gujarat: 37000 women from the Ahir community performed Maha Raas in Dwarka pic.twitter.com/Ta19lRhhiR
— ANI (@ANI) December 24, 2023
इस भव्य आयोजन का एक विहंगम दृश्य देखने के लिए ड्रोन कैमरे का सहारा लिया गया. ड्रोन से लिए गए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. लाखों लोगों ने इन वीडियो को देखा है और महा रास की भव्यता की सराहना की है.
द्वारका महा रास न केवल ऐतिहासिक रहा, बल्कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी दर्शाता है. यह ऐतिहासिक आयोजन आने वाले वर्षों तक लोगों की स्मृति में बना रहेगा, और 37,000 अहीर महिलाओं द्वारा रचित इस भक्तिमय दृश्य को बार-बार याद किया जाएगा.