Coronavirus Update: ब्रिटेन से हैदराबाद आने वाले 358 यात्रियों को किया गया क्वारंटाइन, COVID19 के नए लक्षण को लेकर विभाग हाई अलर्ट पर

पिछले 24 घंटों के दौरान ब्रिटेन से हैदराबाद पहुंचे सात यात्री कोविड-19 नेगेटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. ब्रिटेन से यहां पहुंचने पर यात्रियों का आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया, मगर वह कोरोनावायरस संक्रमित नहीं पाए गए. हालांकि, इन सभी को एकांतवास में रखा गया है.

Coronavirus Update: ब्रिटेन से हैदराबाद आने वाले 358 यात्रियों को किया गया क्वारंटाइन, COVID19 के नए लक्षण को लेकर विभाग हाई अलर्ट पर
एअरपोर्ट (Photo Credits: Pixabay)

हैदराबाद, 23 दिसंबर: पिछले 24 घंटों के दौरान ब्रिटेन से हैदराबाद पहुंचे सात यात्री कोविड-19 (COVID19) नेगेटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. ब्रिटेन से यहां पहुंचने पर यात्रियों का आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया, मगर वह कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित नहीं पाए गए. हालांकि, इन सभी को एकांतवास (क्वारंटीन) में रखा गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने 15 दिसंबर से अभी तक ब्रिटेन से हैदराबाद पहुंचे 358 यात्रियों की पहचान की है. अधिकारियों का कहना है कि उन तक पहुंचने के लिए अब कदम उठाए जा रहे हैं.

इन लोगों के आरटी-पीसीआर परीक्षण किए जाएंगे. जो लोग पॉजिटिव निकलेंगे, उन्हें स्वास्थ्य देखभाल सुविधा में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जबकि नेगेटिव परीक्षण करने वाले यात्रियों को एक सप्ताह के लिए संस्थागत क्वांरटीन किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने हैदराबाद हवाईअड्डे पर ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण करने की व्यवस्था की है. ब्रिटेन में पाए गए कोविड-19 के नए स्वरूप को लेकर विभाग पहले ही हाई अलर्ट पर है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus in Africa: अफ्रीका में कोरोना मामलों की संख्या 25 लाख के पार पहुंची

हालांकि भारत ने पहले ही ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों को 31 दिसंबर तक निलंबित कर दिया है, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों ने उन सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए कदम उठाए हैं, जो पहले से ही ब्रिटेन से देश के लिए निकल चुके थे. सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक डॉ. जी. श्रीनिवास राव ने कहा कि निगरानी को और मजबूत किया गया है. उन्होंने कहा कि निगरानी उपाय मार्च-अप्रैल में किए गए उपायों की तरह सख्त होंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने पहले ही वायरस के नए स्वरूप को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है.


संबंधित खबरें

Balochistan Terror Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, सेना के कई जवान शहीद; अलगाववादी संगठन BLA ने ली घटना की जिम्मेदारी (Watch Video)

Mukesh Chandrakar Murder: छत्तीसगढ़ पत्रकार हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई! तीन लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी के घर पर चला बुलडोजर (Watch Video)

Bandipora Accident: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में बड़ा हादसा! गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, चार जवानों की मौत 2 की हालत गंभीर (Watch Video)

Weather Forecast: दिल्ली से लेकर यूपी, पंजाब तक कल घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, कोल्ड डे की चेतावनी

\