Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के मामले में तीन प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है. इनमें से दो FIR पुलिस की तरफ से जबकि तीसरी FIR मारपीट व तोड़फोड़ के शिकार हुए शख्स की ओर से दर्ज कराई गई है. FIR में 40 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. वहीं, 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. मामले में अब तक 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की संपत्तियों को जब्त किया जाएगा और बुल्डोजर भी चलेगा. Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ में हिज्बुल कमांडर मारा गया
पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि कानपुर हिंसा में 13 पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि इलाके की बेगमगंज यतीमखाना नई सड़क इलाके को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, घटना की गंभीरता को समझते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है, जिसमें 12 कंपनी और एक प्लाटून पीएसी शामिल है. उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. उत्तर प्रदेश शासन व पुलिस किसी भी स्थिति स्थिति में शांति व्यवस्था को भंग नहीं होने देगी.
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा कि पुलिस को पर्याप्त वीडियो फुटेज मिले हैं. इसके जरिए दंगाईयों की पहचान की गई है. स्थानीय लोगों से अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें. उपद्रवियों पहचानने में हमारी मदद करें.
Kanpur, UP | 18 detained in view of a clash between two communities allegedly over market shutdown: Kanpur CP Vijay Meena pic.twitter.com/rRdJD2kDJ6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 3, 2022
कानपुर हिंसा को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा नेता नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा "भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने भड़काऊ बयान दिए जिससे कानपुर में हिंसा भड़क गई." वहीं बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कानपुर में दंगा व हिंसा भड़कना अति-दुःखद, दुर्भाग्यपूर्ण व चिन्ताजनक तथा पुलिस खुफिया तंत्र की भी विफलता का द्योतक है.
2. सरकार इस घटना की धर्म, जाति व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर स्वतंत्र व निष्पक्ष उच्च-स्तरीय जाँच कराकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि ऐसी घटना आगे न हो। साथ ही, लोगों से शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तेजक भाषणों आदि से बचने की भी अपील। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) June 4, 2022
क्या है पूरा मामला
कानपुर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में जुमे की नमाज के बाद कुछ लोगों ने वहां की दुकानों को बंद करने की कोशिश की, जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया. इसी विवाद पर दोनो गुट आपस में टकर गए और पत्थरबाजी शुरू हो गई. पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. मौके पर पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए. बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में किया गया. अब पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुट गई है.