मध्य प्रदेश उप-चुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत, दिग्गजों ने किया रोड-शो : 30 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

30 Oct, 23:53 (IST)

मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा के उप-चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. तमाम बड़े नेता जगह-जगह जन सभाएं कर रहे हैं तो वहीं मुरैना में शुक्रवार को दिग्गजों ने रोड-शो करके अपनी एकजुटता दिखाई है. राज्य के 28 विधानसभा क्षेत्रों में तीन नवंबर को मतदान होने वाले हैं. इन उप-चुनाव के नतीजे सियासत में बड़ा बदलाव लाने वाले हो सकते हैं. इसको ध्यान में रखकर बीजेपी पूरा जोर लगाए हुए है.

30 Oct, 23:09 (IST)

राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को बेन स्टोक्स, संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ की विस्फोटक बल्लेबाजी  के दम पर 7 विकेट से हरा दिया है.

30 Oct, 21:58 (IST)

मुंबई में आज 1,145 नए #COVID19 मामले, 1,101 रिकवरी और 32 मौतें दर्ज़ की गई. कुल मामले अब 2,56,507 हो गए हैं जिनमें 2,27,142 डिस्चार्ज और 18,438 सक्रिय मामले शामिल हैं। मरने वालों की संख्या 10,218 है: नगर निगम, ग्रेटर मुंबई

30 Oct, 21:36 (IST)

झारखंड में 323 नए कोविड​​-19 मामले और 421 रिकवरी रिपोर्ट की गई. मामलों की कुल संख्या 1,01,287 हो गई है जिसमें 95,208 रिकवरी, 883 मौतें और 5,196 सक्रिय मामले शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

30 Oct, 20:35 (IST)

महाराष्ट्र: नागपुर कोर्ट ने समीर ठक्कर की पुलिस हिरासत 2 नवंबर तक बढ़ाई, उन्हें 24 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

30 Oct, 20:32 (IST)

5,891 नए # COVID19 मामले, 4,433 रिकवरी और 47 मौतें आज दिल्ली में हुईं. कुल मामला 3,42,811 रिकवरी, 32,363, सक्रिय मामलों और 6,470 मौतों सहित आंकड़ा 3,81,644 पर खड़ा है: दिल्ली के गवर्नर

30 Oct, 20:25 (IST)
विमान पंजाब के एक एयरबेस से उड़ान भरी थी और मध्य-हवाई ईंधन भरने के बाद बंगाल की खाड़ी में पहुँच गया. यह मिसाइल का दूसरा ऐसा सफल परीक्षण है: सरकारी सूत्र
30 Oct, 20:19 (IST)

भारतीय वायु सेना ने आज डीआरडीओ द्वारा विकसित वायु का सफल परीक्षण फायरिंग किया, जो बंगाल की खाड़ी में एक जहाज को निशाना बनाने के लिए एक सुखोई -30 लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल लॉन्च किया: सरकारी सूत्र

Read more


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी सुबह 10 अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सबसे पहले वह गांधीनगर में सुबह 10:30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद अहमदाबाद से केवडिया के लिए निकलेंगे. दोपहर 3.30 बजे केवड़िया में एकता क्रूज सेवा, एकता मॉल, बच्चों के लिए पोषक पार्क का उद्घाटन करेंगे.

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4.53 करोड़ से ज्यादा हो गया है, जबकि इस संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब 11.85 लाख के पार पहुंच गया है. अमेरिका कोरोना वायरस के 92.12 लाख से अधिक मामले सामनें आए हैं और 2.34 लाख से ज्यादा कीमौत हो चुकी है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

पिछले 24 घंटों में दुनिया में कोरोना के करीब दो लाख 88 हजार 922 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, 7 हजार 194 लोगों की मौत हो गई है. दुनियाभर भर में अबतक कोरोना के चार करोड़ 53 लाख 12 हजार 762 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अबतक कुल 11 हजार 85 हजार 733 लोगों की मौत हो गई. अबतक तीन करोड़ 29 लाख 85 हजार 561 लोग ठीक हुए हैं.

Share Now

\