जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए 5 आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों से हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबालों ने शनिवार को 3 आतंकियों को ढेर कर दिया. हालांकि यह एनकाउंटर अभी भी जारी है. जानकारी के मुताबिक एक घर के अंदर अभी चार से पांच और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों से हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने शनिवार को 3 आतंकियों को ढेर कर दिया. हालांकि यह एनकाउंटर अभी भी जारी है. जानकारी के मुताबिक एक घर के अंदर अभी चार से पांच और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस बीच बारामुला से काजीगुंड तक के लिए रेल सेवा रोक दी गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, ''चौगम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी है.
मारे गए आतंकियों में लश्कर और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी शामिल हैं. इन आतंकियों पर बैंक कर्मियों और पुलिसकर्मियों की हत्या और लूट का आरोप है.'' पिछले 48 घंटों के दौरान राज्य में अलग-अलग एनकाउंटर में अभी कुल 15 आतंकी मार गिराए गए हैं.
शनिवार तड़के सुरक्षाबलों को मिले इनपुट्स के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. जम्मू-कश्मीर में इन दिनों बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार खोज अभियान के बीच आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और आतंकवादियों को मार गिराया. अभियान अभी चल रहा है.