मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को गिरफ्तार किया है. उनके गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों ने ईडी दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार गिरफ्तार, दिल्ली में समर्थकों ने जमकर किया हंगामा: 3 सितंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज दोपहर साढ़े तीन बजे सुनवाई करेगा. दरअसल, चिदंबरम को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से उस समय आंशिक राहत मिल गयी जब शीर्ष अदालत ने कहा कि इस मामले में उन्हें फिलहाल तिहाड़ जेल नहीं भेजा जायेगा.
आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले (INX Media Case) में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) की अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज दोपहर साढ़े तीन बजे सुनवाई करेगा. दरअसल, चिदंबरम को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से उस समय आंशिक राहत मिल गयी जब शीर्ष अदालत ने कहा कि इस मामले में उन्हें फिलहाल तिहाड़ जेल नहीं भेजा जायेगा. कांग्रेस के 73 वर्षीय वरिष्ठ नेता चिदंबरम के तीन अलग-अलग अदालतों में कानूनी जंग लड़ने के बीच विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने सोमवार को उनकी सीबीआई हिरासत की अवधि एक दिन के लिए बढ़ा दी और और उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर मंगलवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे सुनवाई करने का फैसला किया था.
उधर, भारतीय वायुसेना (IAF) की ताकत में आज बड़ा इजाफा होने जा रहा है. दरअसल, अमेरिका में निर्मित युद्धक हेलीकाप्टर अपाचे एएच-64ई की पहली खेप आज भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक खास कार्यक्रम में वायुसेना की लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के लिए आठ ‘अपाचे एएच-64ई’ लड़ाकू हेलीकॉप्टर आईएएफ में शामिल किया जाएगा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं, दिल्ली में दिल्ली में इंडिया गेट के पास देर रात एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मानसिंह रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो रिक्शा और पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी.