बिहार में एक ही परिवार के 3 लोगों की झुलसने से मौत, कई घर जलकर राख

बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात कई घरों में आग लग जाने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई. इस बीच, आग से झुलसकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

समस्तीपुर, 3 अप्रैल : बिहार (Bihar) के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात कई घरों में आग लग जाने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई. इस बीच, आग से झुलसकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं. कल्याणपुर (Kalyanpur) के प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने शनिवार को आईएएनएस को बताया कि शुक्रवार की देर रात रामभद्रपुर छक्कन टोली के एक घर में आग लग गई. आग ने धीरे-धीरे कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. उन्होंने बताया कि इस घटना में 12 से 15 घर जलकर खाक हो गए हैं.

उन्होंने बताया कि जब यह घटना घटी तब सभी लोग सो रहे थे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. उन्होंने बताया कि इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में सोनेलाल राय की पत्नी कौशल्या देवी, बहू संगीता देवी और उनकी पोती शामिल हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. यह भी पढ़ें : Maharashtra: हत्या, सबूत मिटाने की कोशिश के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि खाना बनाने के बाद चूल्हे में रही आग की चिंगारी से आग लगी हो. उल्लेखनीय है कि गर्मी प्रारंभ होने के बाद राज्य में आग लगने की घटना में वद्घि देखी जा रही है. दो दिन पहले ही अररिया में आग लगने की घटना में छह बच्चों की मौत हो गई थी.

Share Now

\