मुंबई, 27 अगस्त: मुंबई के सांताक्रूज पूर्व में रविवार को एक होटल की इमारत में आग लग गई इस हादसे में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए बीएमसी आपदा नियंत्रण ने यह जानकारी दी सांताक्रूज पूर्व के प्रभात कॉलोनी में ग्राउंड प्लस 4 मंजिला गैलेक्सी होटल में दोपहर 1 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली. यह भी पढ़े: Fire Breaks Out at Trident Hotel Building: मुंबई के ट्राइडेंट होटल की इमारत में लगी आग, सबसे ऊपरी मंजिल से धुआं निकलता हुआ दिया दिखाई
मुंबई फायर ब्रिगेड के मुताबिक, आग पहली और दूसरी मंजिल पर दो कमरों में बिजली की वायरिंग, इलेक्ट्रिक इंस्टॉलेशन, स्प्लिट एसी यूनिट, पर्दे, गद्दे, लकड़ी के फर्नीचर से भड़कीआग की लपटें तेजी से कॉमन इलेक्ट्रॉनिक डक्टस, लॉन्ड्री, स्टेयर्स लॉबी तक फैल गईं और लगभग पूरे होटल परिसर को अपनी चपेट में ले लिया, हालांकि लोग घबराकर बाहर निकल आए.
एमएफबी टीमों ने करीब तीन घंटे से अधिक समय में आग पर पूरी तरह से काबू पाया। आग लगने