मुंबई: कांदिवली इलाके में 3 मंजिला चॉल गिरने से मलबे में दबें कई लोग, 12 लोगों को निकाला गया
मुंबई के कांदिवली इलाके में रविवार को एक तीन मंजिला चॉल के ढहने से कई लोग दब गए हैं, जिनमें से अब तक कम से कम 12 लोगों को निकाला जा चुका है. अधिकारियों ने इस हादसे की सूचना दी. चॉल का पश्चिमी हिस्सा ढह गया है, सात लोग इसके पूर्वी हिस्से में फंसे हुए थे, जिन्हें राहत दलों द्वारा कटर से लोहे के ग्रिल को काटकर बाहर निकाला गया.
मुंबई, 10 मई: मुंबई के कांदिवली (Kandiwali) इलाके में रविवार को एक तीन मंजिला चॉल के ढहने से कई लोग दब गए हैं, जिनमें से अब तक कम से कम 12 लोगों को निकाला जा चुका है. अधिकारियों ने इस हादसे की सूचना दी. बृहन्मुंबई महानगरपालिका आपदा प्रबंधन के मुताबिक, कांदिवली वेस्ट के लालजीपाड़ा में स्थित दीपज्योति चॉल का एक हिस्सा ढह गया है.
सुबह करीब पांच बजे यह हादसा हुआ, लोग उस वक्त नींद में थे. मुंबई अग्निशमन दल और एनडीआरएफ मौके पर पहुंची हुई है. मलबे के ढेर में लोगों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर राहत व बचाव अभियान को संचालित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
चॉल का पश्चिमी हिस्सा ढह गया है, सात लोग इसके पूर्वी हिस्से में फंसे हुए थे, जिन्हें राहत दलों द्वारा कटर से लोहे के ग्रिल को काटकर बाहर निकाला गया.
Tags
संबंधित खबरें
Mumbai Water Cut: मुंबई के बांद्रा वेस्ट में पानी की किल्लत, पाइपलाइन फटने से आज कुछ इलाकों में जल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
Mumbai Dahi Handi 2024 Celebration: मुंबई में दही हांडी के धूम, मटकी फोड़ने के दौरान 41 गोविंदा पथक जख्मी
Water Cut Update: खुशखबरी! मुंबई समेत आस-पास के जिलों में 10 फीसदी पानी की कटौती होगी ख़त्म! जलाशयों में अच्छी बारिश से पानी जमा होने पर फैसला
Mumbai Water Crisis: मुंबई में आज से 10% पानी की कटौती, BMC ने नागरिकों से की जल बचाने की अपील
\