Goods Train Derailed in Alwar: अलवर में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरें, ट्रनों की आवाजाही बाधित, देखें वीडियो

अलवर शहर के मथुरा ट्रैक पर अलवर गुड्स स्टेशन से रेवाड़ी जा रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे के कारण मथुरा-अलवर ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

अलवर शहर के मथुरा ट्रैक पर अलवर गुड्स स्टेशन से रेवाड़ी जा रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे के कारण मथुरा-अलवर ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं कि मालगाड़ी कैसे पटरी से उतरी. अलवर-मथुरा रेलवे लाइन को बहाल करने के लिए तेजी से बचाव और राहत कार्य किए जा रहे हैं.

मेला स्पेशल ट्रेन सहित कई ट्रेनें रद्द

मथुरा ट्रैक बाधित होने के कारण आज (21 जुलाई) दीग जिले में गोवर्धन जी में गुरु पूर्णिमा पर आयोजित मेले में जाने वाले लाखों श्रद्धालु परेशानी का सामना कर रहे हैं. हालांकि, सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. ट्रैक को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. मेला स्पेशल ट्रेन सहित कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जिसके कारण अलवर रेलवे स्टेशन पर हजारों यात्री परेशान हैं.

जयपुर रेलवे के एडीआरएम मनीष गोयल ने बताया कि अलवर गुड्स स्टेशन से रेवाड़ी जा रही मालगाड़ी मथुरा ट्रैक पर ही पटरी से उतर गई. यह गुड्स स्टेशन मथुरा ट्रैक पर बना हुआ है. इस ट्रेन को रेवाड़ी जाना था. इसे अलवर स्टेशन पर प्राप्त होना था, लेकिन इससे पहले ही ट्रेन पटरी से उतर गई. सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए. तकनीकी कर्मी इस ट्रैक को सामान्य करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है, इसे जल्द से जल्द चालू किया जाएगा.

गुरु पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु गोवर्धन पहुंचे

आज (21 जुलाई) गुरु पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु गोवर्धन पहुंचे हैं. रेलवे प्रशासन ने अलवर से मथुरा तक एक विशेष मेला ट्रेन चलाई है, जिसके कारण अलवर रेलवे स्टेशन पर हजारों श्रद्धालु मौजूद हैं. इस ट्रैक के बाधित होने के कारण जयपुर से मथुरा जाने वाली ट्रेन रद्द कर दी गई है. एक मेला स्पेशल ट्रेन को अलवर में ही रोक दिया गया है. युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्य चल रहा है. मौके पर रेलवे अधिकारी तैनात हैं.

Share Now

\