कोरोना से पुणे 3 की मौत, अब तक 103 लोगों की कोविड-19 से जा चुकी है जान
कोरोना से पुणे 3 की मौत, अब तक 103 लोगों की कोविड-19 से जा चुकी है जान: 2 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए गृह मंत्रालय ने 2 हफ्ते यानी कि 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए गृह मंत्रालय ने 2 हफ्ते यानी कि 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. इस बंद को लेकर कई कड़े नियम भी बनाए गए हैं तो कहीं चरणबद्ध तरीके से थोड़ी राहत दी गई है. गौरतलब है कि लॉकडाउन बढ़ने से अब 17 मई तक देश में रेल, मेट्रो और हवाई सेवा बंद रहेगी. तो वहीं विद्यालय, महाविद्यालय और अन्य शैक्षणिक तथा प्रशिक्षण संस्थान भी नहीं खुलेंगे.
इसके अलावां होटल और रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे. 17 मई तक मॉल, जिम और सिनेमा हॉल भी बंद रहेंगे. बता दें कि यह नियम सभी तीनों जोन में लागू रहेगी. सभी जोन में 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों, बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आवश्यक जरूरतों और स्वास्थ्य उद्देश्यों को छोड़कर घर पर ही रहना होगा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी की चपेट में आकर 2 सैनिक शहीद हो गए हैं. शुक्रवार को पाकिस्तान ने बारामूला जिला के उरी सेक्टर में बिना वजह फायरिंग की थी. भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन पाक फायरिंग में चार सैनिक घायल हो गए थे.