आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा मर्डर केस मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच कल कडकडडूमा कोर्ट में चार्जशीट दायर करेगी.
आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा मर्डर केस: दिल्ली क्राइम ब्रांच कल कडकडडूमा कोर्ट में दायर करेगी चार्जशीट: 2 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
1 जून से देश में अनलॉक-1 के बाद से कई तरह की छुट दी गई है लेकिन वहीं कच्चे तेल में और सीएनजी के बाद में बढ़त की गई है. वहीं दिल्ली के बॉर्डर सील होने के बाद आसपास के शहरों से काम के लिए आने वालों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
1 जून से देश में अनलॉक-1 के बाद से कई तरह की छुट दी गई है लेकिन वहीं कच्चे तेल में और सीएनजी के बाद में बढ़त की गई है. इस बीच आज सुबह 6 बजे से दिल्ली सरकार द्वारा सीएनजी के दाम में प्रति किलो 1 रुपये बढ़ोतरी लागु होगी. गौरतलब है कि राजधानी में इससे पहले सीएनजी का रेट 42 रुपये प्रति किलो था. जिसमे बदलाव के बाद अब ग्राहकों को एक किलो सीएनजी के लिए 43 रुपये देने होंगे.
वहीं देश में लॉकडाउन 5.0 का आज दूसरा दिन है और इसे अनलॉक 1 भी नाम दिया जा रहा है. पिछले करीब दो महीने से देशभर में लागू पाबंदियां अब धीरे-धीरे हटने लगी हैं. लेकिन इस बीच राजधानी दिल्ली में आसपास के शहरों से काम के लिए आने वालों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि आज से अगले एक हफ्ते तक दिल्ली के बॉर्डर सील हैं. अब सिर्फ पास वालों को ही एंट्री दी जाएगी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बताते चलें कि संविधान के पहले अनुच्छेद में ही लिखा है कि इंडिया यानी भारत. अब ऐसे में सवाल उठता है कि जब देश एक है तो नाम एक क्यों नहीं. ये मामला एक याचिका के रूप में सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है, जिस पर आज सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता की दलील है कि इंडिया शब्द गुलामी की निशानी है और इसीलिए उसकी जगह भारत या हिंदुस्तान का इस्तेमाल होना चाहिए.