लद्दाख में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.2 मापी गई: 2 फरवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

हवाओं की गति में बदलाव से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में एक बार फिर गिरावट आई है और यह 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है. भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) के अधिकारी के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 347 दर्ज किया गया. बीते महीने दिल्ली की वायु गुणवत्ता ने सरकार की खूब चिंता बढ़ाई थी.

02 Feb, 23:46 (IST)

लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किये गए. जिसकी तीव्रता 4.2 मापी गई.

02 Feb, 22:58 (IST)

ड्रग्स मामले में सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त ऋषिकेश पवार को NCB ने गिरफ्तार किया है. जिन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा.

02 Feb, 22:14 (IST)

सरकार ने लोकसभा में बताया कि कोरोना संकट के चलते NPR अपडेशन और जनगणना का पहला चरण स्थगित कर दिया गया है.

02 Feb, 21:48 (IST)

पश्चिम बंगाल बीजेपी की कोर कमेटी के साथ प्रदेश अध्यक्ष दिलिप घोष ने दिल्ली में बैठक की.

02 Feb, 21:16 (IST)

कोरोना के हिमाचल प्रदेश में आज 26 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 38 मरीज ठीक हुए हैं.

02 Feb, 21:08 (IST)

संयुक्ता किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों ने सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

Read more


नई दिल्ली: हवाओं की गति में बदलाव से दिल्ली (Delhi) की वायु गुणवत्ता में एक बार फिर गिरावट आई है और यह 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है. भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) के अधिकारी के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 347 दर्ज किया गया. बीते महीने दिल्ली की वायु गुणवत्ता ने सरकार की खूब चिंता बढ़ाई थी.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने से विज़िबिलिटी काफी कम हो गई. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में बादल भी है. आगामी दिनों में यहां बूंदाबांदी भी हो सकती है. हवा की मंद गति और उच्च नमी प्रदूषकों के छितराव के लिए प्रतिकूल बनी हुई हैं.

उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता 'अच्छी', 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'अत्यंत खराब' और 401 से 500 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

जनवरी में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के प्रमुख शहरों में सबसे प्रदूषित शहर रहा और इसके बाद नोएडा और फरीदाबाद का स्थान रहा. सीपीसीबी का कहना है कि वायु गुणवत्ता अधिक समय तक ‘अत्यंत खराब’ रहने से श्वसन संबंधी दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं.

Share Now

\