COVID-19: महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना की स्पीड, 24 घंटे में 2,962 संक्रमित- 6 की मौत
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,962 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 79,85,296 हो गई।
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,962 नए मामले सामने आए. नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 79,85,296 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों में से 761 मुंबई से सामने आए हैं. Omicron के सब-वेरिएंट BA.4 से संक्रमण का एक और मामला सामने आया है. छह रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,47,940 हो गई है.
इससे एक दिन पहले शनिवार को राज्य में संक्रमण के 2,971 मामले सामने आए थे और पांच रोगियों की मौत हुई थी. वहीं मुंबई में शनिवार को संक्रमण के 811 नए मामले आए और दो लोगों की मौत हुई थी.
महाराष्ट्र में 2,962 नए केस
राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 22,485 है. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि एक और व्यक्ति के Omicron के सब-वेरिएंट BA.4 से संक्रमित होने का मामला सामने आया है. संक्रमित हुई मुंबई की 60 वर्षीय महिला का टीकाकरण पूरा हो चुका है. वह 16 जून को संक्रमित पाई गई थी.
बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर से चिंता बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,103 नए माामले आए जबकि 31 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी. पिछले 24 घंटे में पूरे देश में सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आए हैं. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. केरल और महाराष्ट्र ने बाद सबसे ज्यादा मामले तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक से आ रहे हैं.