कर्नाटक: सीएम बीएस येदियुरप्पा के राजनीतिक सचिव एनआर संतोष ने कथित तौर पर नींद की गोलियों का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया: 27 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दुनियाभर में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रही हैं. 218 देशों में यह वैश्विक महामारी फैल चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5.40 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं 10,953 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद मैक्सिको, इटली, ब्राजील, पोलांड, रूस, ब्रिटेन, भारत में मौत के सबसे ज्यादा केस आए. वहीं फ्रांस को पछाड़कर अब रूस सबसे ज्यादा संक्रमितों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गया है. भारत में 93 लाख कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 43 हजार मामले बढ़े हैं. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है.
वहीं भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के तीसरे स्टेप का ट्रायल शुरू हो गया. इसका ट्रायल दिल्ली स्थित एम्स में किया जा रहा है. बता दें कि भारत बायोटेक इंडियन कंपनी है जो कोवैक्सीन के नाम से कोरोना की वैक्सीन पर काम कर रही है. भारत बायोटेक कोरोना की इस वैक्सीन का निर्माण इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर कर रही है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि, पंजाब से लेकर हरियाणा तक किसानों के विरोध प्रदर्शन का व्यापक असर दिख रहा है. बीते दिन (गुरुवार) पुलिस और किसानों के बीच झड़प होती रही. कुछ स्थानों पर पुलिस को वाटर कैनन और आंसू गैस के गोलों का भी इस्तेमाल करना पड़ा. लेकिन फिर भी किसान दिल्ली जाने की जिद पर अड़े रहे. हरियाणा से दिल्ली जा रहे किसान अब दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं हैं. किसान अब पानीपत पहुंच चुके हैं और रात में किसान पानीपत में ही रुकेंगे और फिर सुबह किसान दिल्ली का रुख अख्तियार करेंगे.