कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कल विधानसभा में बीजेपी विधायक दल की बैठक करेंगे.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कल विधानसभा में बीजेपी विधायक दल की बैठक करेंगे : 27 जलाई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
मोइन कुरैशी केस में सना सतीश बाबू को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है. सना सतीश बाबू ने सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर रहे राकेश अस्थाना पर 5 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था.
मोइन कुरैशी केस में सना सतीश बाबू को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है. सना सतीश बाबू ने सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर रहे राकेश अस्थाना पर 5 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. इसके चलते तत्कालीन सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने अस्थाना और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. सतीश बाबू की गिरफ्तारी दिल्ली में हुई है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार कोंकण, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, असम, ओडिशा और गोवा भारी से भारी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, झारखंड, सिक्कम, छत्तीसगढ़ और गुजरात के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है.
मुंबई में तेज बारिश ने आज जनजीवन प्रभावित कर रखा है. बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया. बारिश की वजह से कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं, अपने निश्चित समय से करीब एक घंटे की देरी से उड़ान भरेंगी.