दिल्ली हिंसा में घायल जवानों का हालचाल जानने पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव तीरथ राम शाह अस्पताल पहुंचे थे.
दिल्ली हिंसा में घायल जवानों का हालचाल जानने पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव पहुंचे तीरथ राम शाह अस्पताल: 27 जनवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
सिख्स फॉर जस्टिस मामले में पिछले हफ्ते नेशनल इन्वेस्टोगेशन एजेंसी द्वारा तलब किए गए पंजाबी अभिनेता दीप सिंद्धू मंगलवार को लालकिले में घुसकर 17वीं सदी के स्मारक पर झंडे फहराने वाले किसानों के समूह में शामिल थे. यहां तक कि राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में हिंसक झड़पें हुईं, क्योंकि आंदोलनकारी किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली को लेकर रैली छिड़ गई थी. ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल और कार पर सवार सैकड़ों किसान हाथों में तिरंगा और झंडे लेकर मंगलवार दोपहर लालकिला परिसर में घुस गए. राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को भड़की हिंसक झड़पों में कम से 83 पुलिसकर्मी और कई किसान घायल हो गए. मध्य दिल्ली में आईटीओ चौराहे के पास नाका मारने के बाद ट्रैक्टर में सवार होकर पलट जाने से एक किसान की भी जान चली गई.
वहीं अब लाल किला मेट्रो स्टेशन का एंट्री गेट बंद कर दिया गया है. यहां से यात्रियों को केवल एग्जिट की अनुमति मिली है, कोई भी व्यक्ति एंट्री नहीं कर सकता है. हालांकि बाकी सभी मेट्रो स्टेशन खुले हैं, सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य है. ये जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दी है. साथ ही बीते दिन (26 जनवरी) को ट्रैक्टर मार्च में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने 7 एफआईआर दर्ज की है. गाजीपुर, अक्षरधाम, आईटीओ, लालकिले, मुकरबा चौक समेत कई इलाकों में हिंसा और तोड़फोड़ का मामला भी सामनें आया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के तीन जिलों झझ्झर, सोनीपत और पलवल में इंटरनेट सेवा को आज शाम पांच बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग कर यह फैसले किया है. यही नहीं पुलिस और किसानों के बीच हुए झड़प के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित कर किया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम चार बजे एनेक्सी भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को ऑनलाइन धनराशि ट्रांसफर करेंगे.
गोरखपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों के 3.42 लाख लाभार्थियों के खाते में 2409 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. इसी दिन सुबह मुख्यमंत्री कुशीनगर में आयोजित मोरारी बापू की रामकथा में शामिल होने भी जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान पर चर्चा होगी. कुछ उद्योगपति सहायता राशि भी दे सकते हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के भी आने की सूचना है.