Mumbai Horror: मुंबई के विद्याविहार में पता पूछने के बहाने 2 महिलाओं से की गंदी हरकत, 27 वर्षीय आरोपी अरेस्ट

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां तिलक नगर पुलिस स्टेशन (Tilak Nagar Police Station) के अंर्तगत एक 27 वर्षीय व्यक्ति को दो महिलाओं को कथित तौर पर प्राइवेट पार्ट दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां तिलक नगर पुलिस स्टेशन (Tilak Nagar Police Station) के अंर्तगत एक 27 वर्षीय व्यक्ति को दो महिलाओं को कथित तौर पर प्राइवेट पार्ट दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उनके साथ यह घटना विद्याविहार (Vidyavihar) रेलवे स्टेशन के करीब हुई है. फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

तिलक नगर पुलिस ने शनिवार को बताया कि मध्य उपनगर के विद्याविहार रेलवे स्टेशन के पास दो महिलाओं को कथित तौर पर प्राइवेट पार्ट दिखाने के आरोप में बिट्टू पालसिंह पर्चा पारचा (Bittu Palsingh Parcha) को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि कार में बैठे बिट्टू ने पता पूछने के बहाने दोनों महिलों को पास बुलाया और फिर यह घिनौनी हरकत की. मुंबई में 10 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म के आरोप में पिता गिरफ्तार

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "यह घटना दोपहर करीब 2.30 बजे हुई. पीड़ित महिलाएं पुलिस स्टेशन आईं और शिकायत दर्ज करवाया.” पुलिस ने कहा कि दोनों महिलाओं ने कार के नंबर को नोट कर लिया था जिसकी मदद से आरोपी को नटराज बार (Natraj Bar) के पास पकड़ लिया गया.

इंस्पेक्टर लता सुतार (Lata Sutar) ने कहा, "आरोपी बिट्टू एक सफाईकर्मी है और घटना के वक्त अपने दोस्त की कार चला रहा था." उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (ए) (1), 509 और 336 के तहत केस दर्ज किया गया है.

Share Now

\